छापेमारी में 373 बोटा सागौन बरामद

कारोबार से जुड़े दो आरोपित भी हिरासत में लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 10:04 PM (IST)
छापेमारी में 373 बोटा सागौन बरामद
छापेमारी में 373 बोटा सागौन बरामद

महराजगंज: सीमावर्ती गांव धौरहरा में एसएसबी व वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्राली सहित 373 बोटा सागौन बरामद किया। कारोबार से जुड़े दो आरोपित भी हिरासत में लिए गए। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौरहरा वार्ड नंबर दो में वन विभाग को लकड़ियों के अवैध कटान की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उत्तरी चौक रेंज वन क्षेत्राधिकारी मोहन कुमार सिंह ने एसएसबी 66वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट मनजीत सिंह आजाद की सहायता से छापेमारी की। इस दौरान कारोबारियों में भगदड़ मच गई। जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए दो आरोपितों को दबोच लिया। जिसमें एसएसबी के विनोद कुमार, राजेंद्र पाल, महेंद्र सिंह, दीपक कुमार, राधेश्याम, अरुण कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे। वन क्षेत्राधिकारी मोहन कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कटान की सूचना पर छापेमारी में 373 बोटा सागौन, एक ट्रैक्टर चालक व दो आरोपित को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी