फ्लू कार्नर पर बाहर से आए 223 लोगों की हुई जांच

तीन दिनों में कुल 758 लोगों की जांच की गई। जिला अस्पताल के फ्लू कार्नर पर डा. विशाल चौधरी और डा. राजीव यादव तैनात रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 11:06 PM (IST)
फ्लू कार्नर पर बाहर से आए 223 लोगों की हुई जांच
फ्लू कार्नर पर बाहर से आए 223 लोगों की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में बनाए गए फ्लू कार्नर पर गुरुवार को भी बाहर से लौटे लोगों की जांच का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार को 223 लोगों की जांच की गई। इस प्रकार तीन दिनों में कुल 758 लोगों की जांच की गई। जिला अस्पताल के फ्लू कार्नर पर डा. विशाल चौधरी और डा. राजीव यादव तैनात रहे। जबकि कमलेश यादव और अरविद कुमार यादव मरीजों का रजिस्ट्रेशन करते रहें। इस दौरान लोगों को लंबी लाइन लगी रही। इसमें सर्वाधिक लोग मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, नोयडा, सऊदी, लुधियाना से अपने घर आए थे। इनमें सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। जिन्हें दवा और परामर्श के साथ चिकित्सकों ने घर भेज दिया। डा. चौधरी ने कहा कि सतर्कता के तौर पर बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी सामान्य हैं, जिन्हें दवा देकर घर में रहने का सुझाव दिया गया है। साथ ही उन्हें बताया गया है कि स्वच्छता रखें। किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल 108 नंबर को सूचना देकर सरकारी अस्पताल में आएं।

chat bot
आपका साथी