मनरेगा सहित विकास कार्यो में धांधली, जांच की मांग

महराजगंज : मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर महुअवां में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 11:37 PM (IST)
मनरेगा सहित विकास कार्यो में धांधली, जांच की मांग
मनरेगा सहित विकास कार्यो में धांधली, जांच की मांग

महराजगंज : मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर महुअवां में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं में धांधली करके लगभग दस लाख रुपये का फर्जी भुगतान कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ग्राम निवासी जयनाथ ने मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज को दस सूत्रीय मांग पत्र देकर ग्राम में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। प्रार्थना-पत्र का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्रम रोजगार महराजगंज ने तीन दिन में मनरेगा कार्यों से संबंधित सभी फाइल खंड विकास अधिकारी मिठौरा को कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।

ग्राम पंचायत रामपुर महुअवां निवासी जयनाथ ने सीडीओ को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि ग्राम के धोबहिया पोखरी पर सुंदरीकरण के नाम पर 2015-16, 2016-17 में भुगतान हो चुका एवं 2017-18 में एक बार फिर मास्टरोल निकलवाकर भुगतान की तैयारी की जा रही है। वहीं वर्ष 2016-17 में आरइएस विभाग द्वारा पूर्णमासी के घर से रामसेवक के घर तक पक्की नाली का निर्माण कराया गया लेकिन इसी कार्य को ग्राम पंचायत ने भी कराने का फाइल बना कर 80 हजार का भुगतान करा लिया है। इसी तरह केदार के बागीचे से रमाकांत के दुकान तक बिना नाली बनवाए ही भुगतान करा लिया गया है। जनार्दन चौरसिया के खेत से तूफानी के खेत तक चकरोड मरम्मत बिना कराए ही मनरेगा से भुगतान एवं हंसा पोखरी का सुंदरीकरण का पूर्ण भुगतान हो गया लेकिन कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी