फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा महिला अस्पताल

महराजगंज: सिसवा में स्थित राजकीय महिला अस्पताल पिछले नौ वर्षों से डाक्टर विहीन है ,जिससे महिला मरीज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 12:52 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 12:52 AM (IST)
फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा महिला अस्पताल
फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा महिला अस्पताल

महराजगंज: सिसवा में स्थित राजकीय महिला अस्पताल पिछले नौ वर्षों से डाक्टर विहीन है ,जिससे महिला मरीजों को काफी परेशानी हो रही है । यह हास्पिटल कई वर्षों से फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में स्थित एक मात्र इस महिला हास्पिटल में 2007 के बाद कोई स्थाई महिला डाक्टर की तैनाती नहीं हो पाई है , जिससे क्षेत्र के हजारों महिला मरीजों को इधर -उधर भटकना पड रहा है। इसका फायदा उठाकर बाहर खड़े कई दलाल महिला मरीजों को बहला-फुसलाकर दूसरे जगह इलाज के लिए ले जाते है और उनका शोषण किया जाता है। इस क्षेत्र के कई दर्जन गांवों की महिला मरीज महिला डाक्टर के नहीं होने के कारण इलाज से वंचित हो जा रहे हैं । अस्पताल में प्रतिदिन दो-तीन महिलाओं की डिलेवरी भी होती है, लेकिन महिला डाक्टर के न होने से हमेशा डर बना रहता है। मुख्य चिकित्साधिकारी आरके तिवारी ने कहा कि जल्द ही महिला डाक्टर की तैनाती की जाएगी और वहां की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी