बंद मिले सीएचसी लक्ष्मीपुर के अधिकतर कक्ष, चिकित्सक नदारद

महराजगंज: प्रदेश में योगी सरकार आते ही भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होने लगा है। मगर दुर्भाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 12:50 AM (IST)
बंद मिले सीएचसी लक्ष्मीपुर के अधिकतर कक्ष, चिकित्सक नदारद
बंद मिले सीएचसी लक्ष्मीपुर के अधिकतर कक्ष, चिकित्सक नदारद

महराजगंज: प्रदेश में योगी सरकार आते ही भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होने लगा है। मगर दुर्भाग्य है कि 50 हजार से अधिक लोगों के चिकित्सा उपलब्ध कराने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर अभी भी पुराने तौर-तरीके से ही चल रहा है। यहां शासन के फरमान का कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। शनिवार

को जागरण टीम ने सीएचसी लक्ष्मीपुर का जायजा लिया तो वहां पर जिम्मेदार व कर्मचारियों की मनमानी सामने आई।

सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चिकित्सकों का अस्पताल पर रहने का समय निर्धारित है। मगर समय का पालन कुछ ही लोग कर रहे हैं। सुबह 8.20 सीएचसी लक्ष्मीपुर में चिकित्सक डा. अरुण गुप्ता, डा. डीके राय, डा. शाश्वत, फार्मासिस्ट फूलचंद मौर्या, रामकृष्ण जायसवाल, सुदामा यादव, सुनील गुप्ता, राजेश शर्मा, डेंटल विभाग में अमित, जननी सुरक्षा में कंचनलता राय, शारदा राय, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी माया राम यादव, डा. एसके त्रिपाठी, डा, शालनी, डा. मनीष मौजूद रहे। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डा. नवनाथ प्रसाद व महिला चिकित्सक अस्पताल से गायब मिलीं। डा. रुकसाना, आयुष चिकित्सक डा. एमए खान, टीएस मेंटल डा. श्रुति काउंसलर सोनिया, पूजा ¨सह, अनुप कुमार, जननी सुरक्षा योजना में रुबिया साहीन, कंचन सतसंगी, नेत्र सहायक भृगु प्रसाद सहित दर्जनों कर्मचारी नदारद मिले। कर्मचारियों ने कहा कि उपस्थित पंजिका अधीक्षक अपने कक्ष में रखते हैं, जिससे समय से हस्ताक्षर नहीं हो पाता है।

----------------

chat bot
आपका साथी