डा.अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

महराजगंज: संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस जिले में विभिन्न स्थानों पर मनाया

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 11:34 PM (IST)
डा.अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

महराजगंज: संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस जिले में विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। शहर में झांकी व रैली निकाली गई। राजनीतिक पार्टियों समेत विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह गोष्ठियां व समारोह का आयोजित कर उन्हें याद किया। मंगलवार को कृषक इंटर कालेज परतावल चौक छातीराम में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद के पूर्व सभापति व पनियरा विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी गणेश शंकर पांडेय ने की। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पांडेय ने कहा कि भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है। डा. अंबेडकर किसी जाति, विशेष के नेता नहीं थे, बल्कि सर्व समाज के पूज्यनीय हैं। बाबा साहब ने जो कार्य किए हैं, वह सब जाति, धर्म से ऊपर उठकर हैं। बाबा साहब दलित वर्ग के अकेले नहीं बल्कि सर्व समाज के मसीहा थे। कार्यक्रम को जिला प्रभारी लालजी भारती, जिला अध्यक्ष नारद राव, परशुराम यादव, सुभाष निषाद, हाफिज अली हसन, परशुराम यादव, मधुर, आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पंचायत इंटर कालेज परतावल के प्रबंधक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, हाजी अहम मंसूरी, सुधीर त्रिपाठी, त्रियुगी नारायण , कौलेशर प्रियदर्शी, नईम खां, एहसानुद्दीन, आलमगीर, मशालुद्दीन, दीपू पांडेय, सचिदानंद, मिठाईलाल पासवान, दुलारी देवी, रवि प्रकाश ¨सह, शत्रुघ्न कनौजिया, रामअधारे, विवेक पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा के मंडल अध्यक्ष एसानउल्लाह खां ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात कर समाज के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि अमरनाथ पटेल, विधान सभा प्रभारी निर्मेश मंगल, जिला प्रभारी अशोक प्रताप निषाद, जिला महासचिव मनोज पासवान, जिला बामसेफ राजेश गौतम, विधान सभा अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, इस्तेखार उर्फ टुनटुन ने संबोधित किया। इस दौरान भीमसेन पासी, महबूब खान, राजेंद्र उर्फ टापर बाबा, सुरेंद्र निषाद, अजय ¨सह सैंथवान, रविकांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी पर बाबा साहब के चित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात गोष्ठी को संबोधित करते हुए अनुसूचित प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूर्णवासी प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों एवं चुनौतियों से भरा रहा। उन्होंने दलितों एवं पिछड़ों, दबे कुचले लोगों के अधिकार की लड़ाई लड़ी। गोष्ठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद, प्रदेश महासचिव विरेंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के वाइस चेयरमैन अख्तर अब्बासी ने भी डा. भीमराव के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पूर्णवासी के नेतृत्व में दलित सम्मान रथ को कांग्रेसियों ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र पांडेय, विधिनारायण वर्मा, चंद्रजीत भारती, अफजल अब्बासी, नूरआलम, विनोद ¨सह आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलामंत्री परदेशी रविदास ने कहा कि बाबा साहब महान विद्वान, शिक्षाविद, आजाद भारत के संविधान शिल्पकार थे। वहीं सामाजिक अन्याय के विरोधी थे। उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जयमंगल कन्नौजिया, अरूणेश शुक्ल्, नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद, राष्ट्रीय परिषद सदस्य कृष्ण गोपाल जायसवाल, नंदलाल अंबेडकर, पूर्व नगर अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

अनुसूचित जाति, जनजाति बेसिक शिक्षक समिति के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री में आयोजित गोष्ठी में जिला संयोजक जयप्रकाश गौतम ने बाबा साहब द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को रामचरन, चौ. प्रभुनाथ सागर, मदन गोपाल, राजेश धारिया, ध्रुवनारायण आदि ने संबोधित किया। संचालन विद्यासागर ने की।

एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शिक्षक भवन में भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि बाबा साहब दलित्तोथान, महिला सशक्तीकरण, मजदूर मजलूमों के मसीहा थे। उनके विचारों को अपने जीवन में उतार कर इनके अधूरे सपने को पूरा करना होगा। गोष्ठी में जिलामंत्री हरेराम गौतम, नर्वदा चंद, बैजनाथ प्रसाद, रामदुलारे, व्रिजेंद्र कन्नौजिया, अवधेश बेदकर आदि ने अपने विचार व्यक्ति किए।

भारतीय बौद्ध महासभा तहसील शाखा द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते प्रांतीय संरक्षक उप्र. एसएम गौतम ने कहा कि जातिवाद और पूंजीवाद देश को बर्बाद कर देता है। क्योंकि जातिवाद ने भारत को विकास की सीढ़ी पर चढ़ने में रोड़ा डालने का कार्य किया, जिसे बाबा साहब समाप्त करना चाहते थे, और इसके लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया। कार्यक्रम में रामप्रीत, भीम प्रताप, बजरंगी बौद्ध, उमेश गौतम, बांके लाल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। गणेश शंकर विद्यार्थी स्माकर इंटर कालेज में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विजय बहादुर ¨सह ने कहा कि डा. भीमराम अंबेडकर आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। इस अवसर पर राजेश मिश्रा, विजय बहादुर शर्मा, राजेश कुमार, यशवंत, चंद्रिका ¨सह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। दी पैरामाउंट एकेडमी एवं पं. दीनदयाल इंटर कालेज में डा. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रबंधक विजय बहादुर ¨सह,प्रधानचार्य रामइंद्र चक्रवर्ती, निशा मैथ्यू, आनंद प्रकाश राव, घनश्याम राव, दिनेश राव, राधेश्याम रावत, सच्चिदानंद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी