जर्जर भवन में चल रहा है होम्योपैथिक अस्पताल

महराजगंज: सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा चिउटहां में स्थित होम्योपैथिक अस्पताल किराए के जर्जर भवन में चल

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 11:31 PM (IST)
जर्जर भवन में चल रहा है होम्योपैथिक अस्पताल

महराजगंज: सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा चिउटहां में स्थित होम्योपैथिक अस्पताल किराए के जर्जर भवन में चल रहा है। दुखद तो यह है कि इस अस्पताल में बारह वर्षों से किसी चिकित्सक की तैनाती भी नहीं हुई है। केवल फार्मासिस्ट के भरोसे दवाइयां बांटी जा रहीं हैं।

क्षेत्र के रामपुर, हेवती ,सेमरी, करमही, बेलभरियां, चनकौली,गजौली, पकडियार सहित दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों के इलाज का जिम्मा लिए हुए यह अस्पताल बेमतलब साबित हो रहा है। वर्तमान समय में मरीज अंग्रेजी दवाओं की अपेक्षा होम्योपैथिक से इलाज कराना ज्यादा बेहतर समझते हैं, क्योंकि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। स्थिति यह है कि इस अस्पताल में लोग जाने से डरते हैं कि कहीं इसकी दीवार या छत गिर न जाए। स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल की व्यवस्था को सु²ढ़ करने और यहां चिकित्सक की तैनाती के लिए कई बार जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन व्यवस्था में रत्ती भर भी सुधार होता नहीं दिख रहा है। जिला होम्योपैथ अधिकारी डा. रामगो¨बद ने कहा कि अस्पताल इस हालत में है, इस बात की जानकारी नहीं थी। शीघ्र ही वहां भी व्यवस्था को सही कर चिकित्सक की तैनाती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी