कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों की भूख हड़ताल जारी

महराजगंज: सिसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्रामीणों का गांव के कोटेदार के खिलाफ की जा रही भूख

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 11:28 PM (IST)
कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों की भूख हड़ताल जारी

महराजगंज: सिसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्रामीणों का गांव के कोटेदार के खिलाफ की जा रही भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। ग्रामीणों की जिद है कि जब तक कोटेदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई नहीं कर दी जाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

सोमवार को एडीएम आरपी कश्यप ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की बात पर अड़े हुए हैं। भूख हड़ताल पर बैठे भाकपा माले नेता बक्शीश अली ने कहा कि कोटेदार द्वारा पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों के राशन को यूनिट संख्या द्वारा वितरण न करके मानक की धज्जियां उड़ा कर प्रति कार्ड दस किलों खाद्यान दिया जा रहा है। हर माह बिना स्टाक सत्यापन के ही खाद्यान वितरण कर दिया जाता है। ग्रामीण इसकी शिकायत एसडीएम निचलौल एवं जिलापूर्ति अधिकारी से करते हैं तो कोटेदार नाराज हो जाता है। राशन लेने जब ग्रामीण उसके घर जाते हैं तो खाद्यान देने से मना कर देता है। इतना ही नहीं मिट्टी के तेल, चीनी, गेहूं, चावल आदि का मूल्य अपने मनमानी ढंग से तय कर वितरित करता है। इस दौरान रामपाल विश्वकर्मा, मदन प्रसाद, विरेंद्र यादव, कपिल विश्वकर्मा, राकेश, अमरजीत, दयानंद सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी