सड़क में गड्ढे, राहगीर परेशान

महराजगंज: सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करके इंटरला¨कग, सड़क, पुल सहित अनेकों विकास कार्य कराया जा र

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 11:54 PM (IST)
सड़क में गड्ढे, राहगीर परेशान

महराजगंज: सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करके इंटरला¨कग, सड़क, पुल सहित अनेकों विकास कार्य कराया जा रहा है। जिससे आम जनता को सुविधा का लाभ मिल सके, लेकिन फरेन्दा कस्बे में मोबाइल टावर कंपनियों द्वारा सड़क की पटरी पर बने इंटरला¨कग को तोड़कर जगह-जगह गड्ढा बना दिया गया है, जिससे लोग गड्ढे में गिर कर घायल भी हो रहे हैं। मोबाइल टावर कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए टावरों पर आधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं। जिसके विस्तार के लिए कस्बे में जमीन के अंदर से केबिल व प्लास्टिक पाइप डाला जा रहा है। पाइप व केबिल लगाने के लिए टावर कंपनियों द्वारा सड़क की पटरी पर बने इंटरला¨कग को तोड़ कर जगह जगह गड्ढा बना दिया गया है। महीनों बीत जाने के बाद भी इन गड्ढों को भरा नहीं जा सका है।

chat bot
आपका साथी