व्यक्ति के लिए विधि की अज्ञानता क्षम्य नहीं

महराजगंज: समाज के किसी भी व्यक्ति के लिए विधि की अज्ञानता क्षम्य नहीं है। हर व्यक्ति को विधि की जानक

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 01:50 AM (IST)
व्यक्ति के लिए विधि की अज्ञानता क्षम्य नहीं

महराजगंज: समाज के किसी भी व्यक्ति के लिए विधि की अज्ञानता क्षम्य नहीं है। हर व्यक्ति को विधि की जानकारी होनी चाहिए। महिलाओं को भी अपने अधिकारों के लिए सचेत रहना चाहिए। ये बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय के तत्वावधान में रामरेखा राय गंगा राय विधि महाविद्यालय में सिवल जज वरिष्ठ खंड दिवाकर द्विवेदी ने कहीं। जनपद न्यायाधीश भोपाल ¨सह के निर्देश पर आयोजित विभिन्न कानूनी पहलुओं पर विचार-विमर्श किए जाने हेतु आयोजित विधि जागरुकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर द्विवेदी ने डात्र-छात्राओं को संरक्षण अधिनियम, व्यक्ति के मौलिक अधिकार, प्राधिकरण के कार्य व विशेषताओं से अवगत कराया। प्रश्न पूछे और समुचित उत्तर भी दिए। इस अवसर पर प्रबंधक डी.एन. राय, प्रधानाचार्य डा. टी.एन. मिश्र, प्रवक्ता अंसार आलम व पकंज ¨सह ने विचार व्यक्त किया। अधिवक्ता स्वामीनाथ तिवारी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, वसीम अकरम ने विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। छात्रा दिशा श्रीवास्तव व अम्बालिका ने बाल विवाह के बारे में बताया। प्रवक्ता अंसार आलम ने कार्यक्रम का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी