स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन

महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में वर्षों से तैनात चिकित्सक फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय, च

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 11:29 PM (IST)
स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन

महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में वर्षों से तैनात चिकित्सक फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय, चपरासी के स्थानांतरण और प्राथमिक विद्यालय बैदौली में एमडीएम बनवाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

कामरेड सुग्रीव चौहान ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में काफी वर्षों से एक ही जगह पर तैनात डाक्टर, फार्मासिस्ट, बार्ड ब्वाय, स्वीपर चपरासी का स्थानांतरण किसी दूसरे अस्पताल पर कराया जाय। क्योंकि शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त लोग लंबे समय से तैनात हैं। इनके कार्यशैली से जनता त्रस्त हैं। इनका स्थानांतरण जनहित में आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम सभा बैदौली के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक द्वारा अभी तक मध्यान्ह भोजन योजना का भोजन नहीं बनवाया गया। जबकि जुलाई माह गुजरने वाला है। ऐसे में बच्चों के भोजन पर डाका डालने का कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही विद्यालय में एमडीएम बनवाया जाय, बच्चों को फल व दूध का वितरण कराया जाय और शासन के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। वरना भाकपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी