नेपाली चालकों को पुलिस ने पीटा, चार घायल

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पहुनी गांव के पास सोमवार की देर रात पुलिस कर्मियों ने नेपाली ट

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 11:22 PM (IST)
नेपाली चालकों को पुलिस ने पीटा, चार घायल

महराजगंज:

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पहुनी गांव के पास सोमवार की देर रात पुलिस कर्मियों ने नेपाली ट्रक चालकों की पिटाई इस लिए कर दी कि वह अन्य ट्रकों को कतार से निकाल आगे बढ़ाने का विरोध कर रहे थे। पिटाई से चार नेपाली ट्रक चालक घायल हो गये। जिसमें एक चालक का हाथ टूट गया। घटना से आक्रोशित नेपाली चालकों मंगलवार को बेलहिया में प्रदर्शन किया और नेपाली पुलिस के साथ सोनौली चौकी पर पहुंच दोषी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की मांग करने लगे। सोमवार की रात करीब एक बजे सोनौली कोतवाली गेट के पास से कुछ ट्रक कतार से निकल आगे बढ़ गये। यह देख पहले से कतार लगे नेपाली ट्रक चालकों ने जब इसका विरोध किया। जिस पर पुलिसकर्मियों पहले तो उनसे धन मांगा की, लेकिन जब चालकों ने धन देने से मना करते हुए कतार में अपनी ट्रक को आगे बढ़ाने लगे। तो पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित हो चालकों की डंडों से पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान ट्रक चालक सुरेश लामा निवासी नेपालगंज का हाथ टूट गया। जबकि बुटवल निवासी संतोष गुरुंग, भैरहवा निवासी नलीम उत्प्रेती व काजी अधिकारी निवासी बुटवल को काफी चोटें आयी। चालक वहां से बेलहिया चौकी पर पहुंच अपनी शिकायत दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनौली पुलिस चौकी ने सुबह ही उन सभी चारो ट्रकों को सीमा पार करा दिया। मगर घटना से आक्रोशित नेपाल के अन्य ट्रक चालक बेलहिया चौकी पर आ गये और नेपाली पुलिस के साथ सोनौली चौकी पहुंच चौकी इंचार्ज भरत यादव से कार्यवाही की मांग करने लगे। चौकी इंचार्ज ने उन्हें आश्वासन देकर वापस तो भेज दिया। कोतवाल ओंकार नाथ का कहना है कि मंगलवार की रात चालकों के आपस में हुए विवाद से नेपाली चालक को चोट लगी है। किसी पुलिस कर्मी ने विवाद नहीं किया है। फिर भी इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो जांच करा कार्यवाही की जायेगी।

chat bot
आपका साथी