मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर निराश हुए युवा

महराजगंज: नए वोटर का खुमार अभी बरकरार था कि इस चुनाव ने उत्साह पर पानी फेर दिया। इस चुनाव के लिए त

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 11:04 PM (IST)
मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर निराश हुए युवा

महराजगंज:

नए वोटर का खुमार अभी बरकरार था कि इस चुनाव ने उत्साह पर पानी फेर दिया। इस चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में कई दर्जन युवाओं का नाम नहीं रहा जिसके चलते वोटर आई डी लेकर बूथ पर पहुंचे युवा मायूस होकर लौट गए। आक्रोश की लहर ने कई बूथों पर झड़प जैसी स्थिति भी पैदा कर दी। मेदनीपुर बूथ पर युवा वोटर निखिल शेखर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, जबकि उनके पास वोटर आई डी थी। निखिल ने बताया कि ऐसा चाहे जिस वजह से हुआ हो दोषी तो व्यवथा ही है।इसी प्रकार संजय प्रसाद को बूथ से सूची में नाम न होने के कारण बिना मतदान किये वपस लौटना पड़ा इस बीच इस मुद्दे को लेकर झड़प होने लगी जिसमें कई युवक भी शामिल हो गए।मौके पर उपस्थित एस आई रामप्रकाश यादव ने समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। ग्रामसभा पटखौली बूथ पर विभा शुक्ला व् प्रिया अपना आई डी लेकर पहुंची तो पता चला कि उनका मतदाता सूची में नाम ही नहीं है मायूसी व् आक्रोश के बीच इसका जिम्मेदार व्यवस्था को बताया।

ग्राम सभा पोखर¨भडा में कुछ युवाओं को इस लिए मतदान से वंचित होना पड़ा कि आई डी न होने पर आधार कार्ड लेकर गए थे जिसे यह कह कर हटा दिया गया कि कार्ड में उनका उम्र कम है। मतदाता दिशू व् इंग्लिश का कहना है कि उनका मतदाता सूची में नाम है और वे इसके पूर्व बीडीसी में मतदान किए थे।इस प्रकार इन मामलों में कहीं न कहीं से ब्यवस्था ही जिम्मेदार है जिसके कारण तमाम युवा वोट से वंचित रह गए।

chat bot
आपका साथी