प्रशिक्षु शिक्षकों में मानदेय व नियुक्ति को लेकर उबाल

महराजगंज: बीआरसी फरेन्दा पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण अवधि पूर्ण हो जाने के ब

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 10:38 PM (IST)
प्रशिक्षु शिक्षकों में मानदेय व नियुक्ति को लेकर उबाल

महराजगंज: बीआरसी फरेन्दा पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद नियुक्ति व वेतनमान न मिलने को लेकर गुरुवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने मौलिक आधार पर नियुक्ति की बात करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

बीआरसी पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार विज्ञप्ति 2011 का उलंघन कर रही है। उन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद बिना परीक्षा के ही मौलिक नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। सभी प्रपत्र लेखाधिकारी को सौपने के बावजूद भी प्रशिक्षुओं को अभी तक मानदेय नहीं मिल सका। सरकार प्रशिक्षुओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर हमारी मांगें पूरी नही हुईं तो आर-पार की लड़ाई होगी। इसके साथ ही प्रशिक्षुओं ने काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध भी जताया।

करुणेश शुक्ल, बालमुकुंद, सीमा, स्वीटी बरनवाल, अखिलेश पाण्डेय, मो. अकरम, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनीता ¨सह, सतीश यादव, सदानन्द यादव, दिव्या, सरिता मिश्र, अमृता ¨सह, मुकेश कुमार दूबे, राजेश कुमार सहित काफी संख्या में प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी