इंसेफ्लाइटिस से बचाव पर जोर

महराजगंज: तहसील क्षेत्र के फरेंदा, धानी व बृजमनगंज विकास खण्ड में इंसेफेलाइटिस स्वास्थ्य जागरुकता

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 10:05 PM (IST)
इंसेफ्लाइटिस से बचाव पर जोर

महराजगंज:

तहसील क्षेत्र के फरेंदा, धानी व बृजमनगंज विकास खण्ड में इंसेफेलाइटिस स्वास्थ्य जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने भाग लिया।

फरेंदा विकास खण्ड के ग्राम सभा डंडवार खुर्द व डडवार बुजुर्ग में प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वास्थ्य जागरुकता रैली निकाली जिसमें विद्यालय के शिक्षक, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य लोगों रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया। हमारे धानी संवाददाता के अनुसार धानी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय धानी बाजार, धानी गांव, सिकंदराजीतपुर में बच्चों ने इंसेफेलाइटिस जागरुकता रैली निकाली। रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दिनेश मणि त्रिपाठी, शशि बाला त्रिपाठी, गायत्री देवी, नसरूल्लाह, शिवपूजन प्रसाद, मीना गुप्ता, मदन चन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे। हमारे लेहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम बरगाहपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय व आदर्श कृषक विद्यालय के बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली। इस अवसर पर संकुल प्रभारी देवेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र प्रजापति, अजय कुमार त्रिपाठी, रंजीव यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। हमारे कोल्हुई प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय महदेवा बसडीला, पकडडीहा, बिशुनपुर फुलवरिया में जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर सच्चिदानंद पांडेय, ध्रुप गुप्ता, कौशल किशोर, धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी