ज्ञानदायनी मां सरस्वती की हुई आराधना

महराजगंज: जिले के विभिन्न विद्यालयों में सरस्वती पूजन, बसंतोत्सव व निराला जयंती समारोह बडे़ ही धूमधा

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 10:12 PM (IST)
ज्ञानदायनी मां सरस्वती की हुई आराधना

महराजगंज: जिले के विभिन्न विद्यालयों में सरस्वती पूजन, बसंतोत्सव व निराला जयंती समारोह बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान विद्यालयों में जहां ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई, वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा गीत संगीत व नाटक का मंचन भी किया गया।

मातारानी रूमाली देवी महिला महाविद्यालय नदुआ में बसंत पंचमी के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक डा.घनश्याम पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. पाण्डेय ने कहा कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती के इस महापर्व का विशेष महत्व है। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सहित अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पं.दीनदयाल इंटर कालेज, साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज, जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज, गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज में भी वसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

बीएसए परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर प्रथम पर प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह की देखरेख में सरस्वती पूजन कार्यक्रम विधि विधान के साथ हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राकेश पटेल, मौसम तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। शांती बाल विद्या मंदिर धनेवा धनेई में शिक्षकों व बच्चों द्वारा मां सरस्वती की स्तुति की गई। इस दौरान प्रबंधक अनिल कुमार गुप्त, प्रधानाचार्य शांती देवी, त्रिभुवन नाथ गुप्त तथा अंगद सिंह, अंगद पांडेय, प्रेमचंद मौर्य, शैलेष पटेल आदि उपस्थित रहे। अनूप पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक अनूप कुमार चौधरी, आराधना तिवारी, शिवानी, स्वाती चौधरी, जया ओझा, रजनी गंधा पटेल, वेदी गुप्ता, सुनीता पटेल, शशिकांत तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। दी इंडियन पब्लिक स्कूल वीर बहादुर नगर में सरस्वती पूजन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक रजनीकांत सिन्हा, अमृत वर्मा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, शिवांगी गुप्ता, वर्षा नायक, रीतिका वर्मा, अंजना आदि अध्यापक उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं में करिश्मा श्रीवास्तव, पूजा यादव, संजना गोड़, उल्फत आसमीन, पंकज कुमार पटवा, दिव्यांश कुमार पटवा, अमन पटवा, हिमांशु, इब्राहिम अली अंसारी, गयासुददीन अली अंसारी, शिव प्रकाश गौतम, प्रिंस कुमार मोदनवाल, कृष्ण कुमार चौरसिया, सोएब खान, परवेज हसन खान, सोनू खान आदि उपस्थित रहे।

ध्रुव नारायण महिला महाविद्यालय वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सरस्वती पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनिल चौबे, प्रियंका चौधरी, सिमलावती, नीलम जायसवाल ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रबंधक डा. आशीष कुमार मिश्र, कृष्ण मोहन पांडेय, डा. योगिता त्रिपाठी, उपमा, विजय शर्मा उपस्थित रह।

सिसवा बाजार संवाददाता के अनुसार

चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी, प्रेमलाल सिंहानिया कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्य शशिकला सिंह, एसके एसडी पब्लिक स्कूल भुजौली में मैनेजर प्रमोद पांडेय, स्टर्लिग पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल सिसवा खुर्द में प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव, सेंट जोसेफ स्कूल क्राइस्ट नगर के ओए जोसेफ, किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा में प्रधानाचार्य श्याम बिहारी यादव, मलवेरी प्ले वे नर्सरी स्कूल जायसवाल नगर के प्रधानाचार्य शुभ्रा सिंह जायसवाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीजापार में संकुल प्रभारी पूनम प्रभा सोनी, सबया में पूर्व प्रधानाचार्य रामप्यारे पांडेय, प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र सबया में प्रेमशीला शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बसंत पंचमी सरस्वती पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंजू देवी, सुंदरावती, शीतमणि देवी, सुनीता, आशा, फेंकना देवी आदि मौजूद रहीं। इसी क्रम में महात्मा बुद्ध प्रावि. लुकपुरवां लखिमा थरुआ महराजगंज में प्रधानाध्यापक शिवमूर्ति त्रिपाठी के अध्यक्षता में वीणावादनी की छात्र छात्राओं ने पूजा करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। स्कूल की सोनाली मिश्रा, कृतिधर दूबे, शिवांगी भारती, प्रेम आदि ने डांस व गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक रत्‍‌नेश त्रिपाठी, अवधेश मल्ल, शिवानंद शुक्ल, मांडवी प्रियदर्शनी, अंजली, सीमा, माधवी आदि उपस्थित थे। गुरुकुल शिक्षा सदन, चौपरिया, सरस्वती देवी पूर्व मा. विद्यालय रुद्रापुर, स्व.तप्पी देवी शिक्षण संस्थान पकड़ी नौनिया, गौतम बुद्ध प्रा.वि. महुअवां ढाला, लक्ष्मीबाई पब्लिक भी वीणा वादिनी का पारंपरिक ढ़ंग से पूजन किया गया। पूजन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा डांस गीत प्रस्तुत किए गए।

आनन्दनगर कार्यालय के अनुसार

अशर्फी देवी कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पितकर उनकी पूजा की। स्वर्ण प्रभा महिला पी जी कालेज में, एम पी पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर, मोती राम द्विवेदी जनता इण्टर, लाल बहादुर शास्त्री, परमेश्वर सिंह मेमोरियल मथुरानगर, के एम एकेडमी, प्रकाश पब्लिक स्कूल, सनग्रेस पब्लिक स्कूल, स्कालर्स एकेडमी आनन्दनगर, सेठ आनन्द राम जयपुरिया, चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सेठ पूरन मल जयपुरिया आनन्दनगर, सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय धानी, राजीव गांधी मेमोरियल महाविद्यालय लेहड़ा, आदर्श कृषक बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय,

पं. जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज बरगाहपुर, इन्दिरा गंाधी चिल्ड्रेन स्कूल नौसागर सहित विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम के साथ बसन्त पंचमी का पर्व मनाया गया।

नौतनवा कार्यालय के अनुसार

नगर के बचपन प्ले स्कूल व एएचपीएस में बच्चों ने पीले वस्त्र धारण का सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शुभारंभ किया। बच्चों ने नृत्य व अपने तोतली बोली में गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डायरेक्टर अंजली ने कहा कि पर्व हमें एकसूत्र में बांधने का काम तो करते ही है। साथ ही हमें संस्कारवान भी बनाते हैं। इसी क्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल में भी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ बसंत पंचमी के बारे में बच्चों को बताया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रबंधक अर्श कुमार जायसवाल, प्रधानाचार्य उमर, सविता, रोहित आदि ने भी बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व को बताया। सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी विद्यालय, मार्डन एकेडमी व गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।

chat bot
आपका साथी