कनिष्ठ वर्ग में नवोदय विद्यालय चैम्पियन

महराजगंज : इन्स्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी मैनेजमेंट (आइटीएम) की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय प्रतिभा खोज पर

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 10:19 PM (IST)
कनिष्ठ वर्ग में नवोदय विद्यालय चैम्पियन

महराजगंज : इन्स्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी मैनेजमेंट (आइटीएम) की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा मेधा-2014 का परिणाम घोषित कर दिया गया। कनिष्ठ वर्ग में सभी खिताब जीतकर जवाहर लाल नवोदय विद्यालय चैम्पियन बना। वरिष्ठ वर्ग में भी नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने दो खिताब जीता।

आइटीएम के अधिष्ठाता डा. आर.ए. यादव ने बताया कि वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में जिले के विभिन्न कालेजों के 1689 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में सभी पुरस्कार नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने जीता। इस वर्ग में नवोदय विद्यालय के चंदन शर्मा, सौरभ वर्मा व अर्पित कुमार संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर, यहीं के आमिर अंसारी, मुकुन्द सोनी, अमरजीत कुमार व रवि प्रकाश संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर और इसी कालेज के अभिषेक तिवारी, विनय कुमार व अभिषेक रौनियार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इस तरह नवोदय विद्यालय के प्रतिभागियों ने कनिष्ट वर्ग के सभी पुरस्कार अपनी झोली में गिरा लिए।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर काले के मनीष तिवारी व चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज सिसवा के विकास चौरसिया को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। इसी क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की अंजली गुप्ता, चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज के आशुतोष सिंह, नितीश यादव व दानिश शाही को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के अंकित पटेल, चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज के सुरेश, रितिक दुबे, नूर मुहम्मद, जयपुरिया इंटर कालेज के उपेन्द्र यादव को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि दोनो वर्गो में 60 व 50 फीसद से अधिक अंक पाने वाले प्रतिभागियों की अतिरिक्त सूची जारी की गयी है। प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को 25 हजार, द्वितीय स्थान वालों को 11 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पांच हजार की प्रोत्साहन राशि व प्रमाणपत्र दिया जाएगा। साठ फीसद अंक पाने वालों को सर्टिफिकेट आफ मेरिट प्रदान किया जाएगा जबकि 50 फीसद से अधिक अंक पाने वालों को मार्गदर्शन में वरीयता दी जाएगी। पुरस्कार वितरण 28 नवंबर को शाम चार बजे आइटीएम परिसर में होगा। इसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव होंगे।

chat bot
आपका साथी