स्कूलों में सफाई, छात्राओं ने अलख जगाई

महराजगंज :जनता इंटर कालेज पकड़ी नौनिया में छात्राओं ने झाड़ू लगाया। इस कदम का सार्थक परिणाम निकला और

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 02:15 AM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 02:15 AM (IST)
स्कूलों में सफाई, छात्राओं ने अलख जगाई

महराजगंज :जनता इंटर कालेज पकड़ी नौनिया में छात्राओं ने झाड़ू लगाया। इस कदम का सार्थक परिणाम निकला और हरखपुरा गांव की गंदगी साफ कर ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत निर्मल भारत अभियान में सहभागिता निभाई।

जनता इंटर कालेज पकड़ी नौनिया में छात्राओं ने झाड़ू लेकर पूरे परिसर की सफाई की और चमका कर ही दम लिया।

सफाई अभियान में कालेज की जानकी प्रजापति, सुनीता प्रजापति, निर्मला,रंजना निषाद, नीतू वर्मा, मनोरमा वर्मा, दिब्या मिश्रा, रीता यादव, रीता मौर्या, सिन्धु चौरसिया आदि ने सहयोग किया। इसी क्रम में कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय अमहवा पकड़ी में प्रधानाचार्य रामदास गुप्त के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों ने कालेज परिसर की सफाई की। इस कार्य में शकुंतला, चांदनी, दुर्गावती, मंजली, पूनम, सुभद्र वर्मा, सुमन यादव, सविता वर्मा, अर्चना, पुष्पा, प्रियंका, रीतिका, पूजा वर्मा, ममता, श्रुति आदि छात्राओं ने झाड़ू लगाया।

ग्राम सभा हरखपुरा के धोबी टोले पर समाजसेवी नंदलाल यादव के नेतृत्व में सफाई की गयी। इसमें अनुज दुबे, बलराम दुबे, टुनटुन, देवेन्द्र, अजित शर्मा, अमित शर्मा, दिनेश, विश्व पांडेय, सार्थक दुबे, रघु शर्मा, राम प्यारे विश्वकर्मा, असलम, शहाबुद्दीन अली, घनश्याम द्विवेदी, अविनाश दुबे आदि ने सफाई अभियान में हिस्सा लेकर यह संकेत दिया है कि वे सफाई का भी दायित्व निभाने में किसी से पीछे नहीं हैं। अब वे गंदगी भगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

-------------

chat bot
आपका साथी