रक्तदान कर जीवन को दें उपहार

जागरण संवाददाता,रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्त दान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। ज

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 11:29 PM (IST)
रक्तदान कर जीवन को  दें उपहार

जागरण संवाददाता,रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्त दान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। जीवन दान सबसे बड़ा दान है।

उक्त बातें जिला संयुक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. राय ने कही। उन्होने कहा कि एक अक्टूबर से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्त दान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक लोगों को रक्त दान कर इस पुनीत कार्य में सहभागी होने की अपील किया है। इस दौरान उन्होने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि एक बार रक्तदान करके चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। एक यूनिट रक्त से चार अवयव तैयार होते हैं, जिसे चार मरीजों को चढ़ाया जा सकता है। जिस मरीज में हीमोग्लोबिन की कमी होती है उसे चढाया जाता है। डेंगू के मरीज में प्लेट्लेट्स कम हो जाते है, ऐसी स्थिति में ब्लड चढ़ाया जाता है। प्लाज्मा जले हुए मरीजों को चढ़ाया जाता है। उन्होने कहा कि रक्त दान के बाद शरीर में रक्त बनने में तीव्रता आ जाती है, तथा निकाले गये रक्त की शरीर में स्वत: शीघ्र पूर्ति हो जाती है।

chat bot
आपका साथी