क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक से गुजर गई दो ट्रेनें

By Edited By: Publish:Sat, 12 Oct 2013 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2013 10:36 PM (IST)
क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक से गुजर गई दो ट्रेनें

- टला हादसा

-ग्रामीणों की जागरूकता से टला हादसा

-ट्रैक बदलने के दौरान बंद रहा ट्रेनों का संचालन

जागरण संवाददाता, महराजगंज:

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन झामट के पास रेलवे की बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। यहां के क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक से शनिवार को सुबह दो सवारी गाड़ी गुजर गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद दोपहर बाद ट्रैक को बदला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झामट के पास सांकेतिक पीलर संख्या 13/7 व 13/8 के बीच एक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसपर गोरखपुर से नौतनवा व नौतनवा से गोरखपुर जाने वाली दो सवारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त ट्रैक से गुजर गईं। इस दौरान ट्रैक के समीप से आने जाने वाले ग्रामीणों ने इस चूक की सूचना रेल महकमे के अधिकारियों को दिया। रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी हरकत में आ गए। स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेलवे की टीम ने दोपहर लगभग दो बजे पहुंच कर ट्रैक को बदला। इस दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रहा। ट्रैक बदलने के बाद महकमे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। स्टेशन अधीक्षक आनन्दनगर अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को बदल दिया गया। ट्रेनों का संचालन पूर्ववत हो गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी