टीबी से जूझ रहे 1045 मरीज

नवंबर माह के दस दिनों के अभियान में 138 नए और मरीज मिले हैं। इस प्रकार जनवरी से अब तक टीबी मरीजों की संख्या बढ़कर 1045 हो गई है। इन मरीजों का टीबी क्लीनिक पर इलाज भी चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 12:14 AM (IST)
टीबी से जूझ रहे 1045 मरीज
टीबी से जूझ रहे 1045 मरीज

महराजगंज: जिले में टीबी मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिनों-दिन टीबी के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। नवंबर माह के दस दिनों के अभियान में 138 नए और मरीज मिले हैं। इस प्रकार जनवरी से अब तक टीबी मरीजों की संख्या बढ़कर 1045 हो गई है। इन मरीजों का टीबी क्लीनिक पर इलाज भी चल रहा है।

प्रदेश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग से मुक्ति कराने के लिए शासन की पहल पर क्षय रोग विभाग अभियान चला रहा है। जिले में दो नवंबर से 11 नवंबर तक सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान में 120 टीमें लगाई गई थी। टीम ने कुल 1280 लोगों के बलगम का नमूना लिया, इसमें टीबी के 138 मरीज पाए गए। इस प्रकार अब तक जिले में 1045 मरीज टीबी की बीमारी से ग्रसित हो, जिदगी व्यतीत कर रहे हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में टीबी मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष अब तक करीब साढ़े सात सौ मरीज ठीक हो गए हैं। विभाग इनके पोषण के लिए प्रत्येक माह पांच सौ रुपये भी दे रही है।

-----------

ऐसे करें बचाव:

-परिवार के टीबी रोगी का इलाज शीघ्र कराएं।

-टीबी रोगी खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखें।

-टीबी रोगी एक बंद बर्तन में थूकें। उसे जला दें या जमीन में दबा दें।

-सभी नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका अवश्य लगवाएं।

----

टीबी रोग के लक्षण

- 14 से अधिक दिनों तक बुखार

- 14 दिनों सें खांसी आना।

- सीने में दर्द रहना ।

- खांसी के साथ मुंह से खून आना।

- भूख कम लगना।

- वजन का घटना।

- बच्चों में वजन का न बढ़ना।

- रात में पसीना आना।

chat bot
आपका साथी