चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज-तलाश जारी

गोंडा के कुम्हरौरा निवासी युवक की चोरी के आरोप में पीट पीटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 12:57 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 12:57 PM (IST)
चोरी के आरोप में युवक की  पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज-तलाश जारी
चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज-तलाश जारी

गोंडा, जेएनएन। गत बुधवार की शाम चोरी का आरोप लगाकर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पुलिस टीमों का गठन किया है। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत चकरौत बाजार में हुई थी। 

कुम्हरौरा निवासी रामबाबू की कुछ लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। पीड़ित भाई धनीराम की तहरीर पर पुलिस ने श्याम सिंह, भानुप्रताप सिंह, लल्लन सिंह व विकास सिंह निवासी ग्राम पांडेयचौरा के विरुद्ध केस दर्ज किया है। वादी मुकदमा का कहना है कि वह भाई रामबाबू के साथ चकरौत चौराहे पर कुछ सामान लेने गया था। वहां अभियुक्तगण पहले से मौजूद थे, किसी बात को लेकर उसके भाई व आरोपितों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी को लेकर अभियुक्तों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। हल्ला गुहार पर तमाम लोग आ गये, फिर भी उसकी पिटाई बन्द नही हुई। वह मौका पाकर अपनी जान बचाकर भागने लगा। पीछा करते हुये चारो लोगों ने उसे पकड़कर उसका सिर कीचड़ में दबाकर उसके शरीर पर सभी लोग खड़े हो गये। पीड़ित के अनुसार जानबूझ कर उसके भाई की हत्या की गई है। कोतवाल रसजनाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस की पिटाई से मची भगदड़

रात में घटना स्थल से शव जाने के बाद पुलिस ने अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया। चौराहे पर मौजूद लोगों की पुलिस अनायास पिटाई करने लगी, जिससे भगदड़ मच गई। कुछ लोग दूसरे के घर में शरण लेने के लिये विवश हो गये। उन्हें पूरी रात्रि वहीं बिताना पड़ी । चौराहा खाली कराने के बाद कुछ पुलिस वाले चकरौत चौराहे से कर्नलगंज की तरफ चल पड़े। घर जा रहे लोगों को दौड़ाने लगे, जिससे लोग पानी भरे खेतों से होकर निकलने के लिये मजबूर हो गये। कुछ लोगो को अपनी बाइक छोड़कर भागना पड़ा। इस तरह करीब दो घन्टे तक पुलिस व पब्लिक में लुकाछिपी का खेल चलता रहा। 

पुलिस-पीएसी तैनात

चकरौत व बाबागंज चौराहे पर गुरुवार को भी रहा पुलिस का पहरा।

घटना के बाद पुलिस पूरी रात्रि चौराहे के साथ ही गांवों का भी गस्त करती रही। वहीं, कोतवाल व सीओ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अभियुक्तों की तलाश करते रहे। किसी तरह का कोई विवाद न हो, इसके लिए चकरौत चौराहे के साथ बाबागंज चौराहे पर भी पुलिस का पहरा रहा।

chat bot
आपका साथी