योगी सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

योगी आदित्यनाथ ने महज एक महीने के अंदर दो कैबिनेट बैठकें कर डाली और तीसरी कैबिनेट बैठक आज शाम पांच बजे होगी।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 18 Apr 2017 10:29 AM (IST)
योगी सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर
योगी सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के साथ ही फुल एक्शन में हैं। उन्होंने महज एक महीने के अंदर दो कैबिनेट बैठकें कर डाली और तीसरी कैबिनेट बैठक आज शाम पांच बजे होगी। इस बैठक में अफसरों की तैनाती को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।

इसमें लोक कल्याण संकल्प-पत्र से जुड़े कई अहम फैसले हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार नई स्थानांतरण नीति को मंजूरी दे सकती है। वर्तमान में पिछली सरकार की नीति ही लागू है। नई नीति में जिले व मंडलों में अफसरों की तैनाती अवधि घटाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की सख्ती, संपत्ति के ब्यौरे के लिए लिखी मंत्रियों को दूसरी चिट्ठी

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में मेट्रो की फिजिबिलिटी के अध्ययन के लिए संस्था नामित करने से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है। राइट्स संस्था को यह काम दिए जाने की संभावना है। सरकारी विभागों में खरीद व ठेके-पट्टे में ई-टेंडरिंग को अनिवार्य किए जाने का फैसला भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: तीन तलाक मामले पर योगी आदित्यनाथ के पक्ष में भाजपा

chat bot
आपका साथी