आसाराम बापू मामले के गवाह राहुल सचान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

आसाराम बापू दुष्कर्म मामले के गवाह राहुल सचान कुछ समय पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। वह ठाकुरगंज में किराये के मकान में रहते थे। लखनऊ पुलिस ने गुमशुदगी लिखकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वह आसाराम बापू मामले में अहम गवाह माने जाते रहे हैं। उल्लेखनीय

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2015 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2015 11:22 AM (IST)
आसाराम बापू मामले के गवाह राहुल सचान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

लखनऊ। आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले का मुख्य गवाह राहुल सचान संदिग्ध हालात में कहीं लापता हो गया। राहुल 25 नवंबर से लापता है, लेकिन उसकी गुमशुदगी अब ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराई गई है। मूलरूप से कानपुर निवासी राहुल यहां ठाकुरगंज क्षेत्र में छिपकर रह रहा था और उसे गनर भी हासिल था। राहुल के दोनों मोबाइल फोन बंद होने की वजह से तरह-तरह की आशंका जताई जा रही है। आसाराम मामले के दो गवाहों की पूर्व में हत्या हो चुकी है। राहुल पर पूर्व में हमले का प्रयास भी हुआ था। मामले की संजीदगी को देखते हुए एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने एएसपी पश्चिम अजय कुमार मिश्रा को पूरे मामले की जांच सौपी है।

कानपुर निवासी राहुल आसाराम के खिलाफ जोधपुर में दर्ज दुष्कर्म के मामले में गवाह है। राहुल उनके आश्रम का पूर्व कर्मचारी है। बताया गया कि करीब एक साल से राहुल ठाकुरगंज क्षेत्र में मकान बदल-बदल कर रह रहा था। अक्टूबर माह से वह कैम्पवेल रोड स्थित एक मकान में रह रहा था जबकि इससे पूर्व वह सरफराजगंज में रह रहा था। राहुल की सुरक्षा में पुलिस लाइन से गनर लगाया गया था। गनर विजय बहादुर व अमित की ड्यूटी बदल-बदलकर लगती थी। पिछले दिनों विजय के छुट्टी जाने के बाद अमित सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। एसओ ठाकुरगंज समर बहादुर सिंह के मुताबिक 25 नवंबर को राहुल गनर अमित के साथ कैसरबाग बस अड्डे तक गया था, जहां उसने गनर को वापस लौटा दिया था। बाद में गनर ने जब राहुल से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसके दोनों फोन बंद थे। इसके बाद गनर उसके घर पर जाता रहा, लेकिन ताला बंद देखकर वापस आ जाता था। विजय बहादुर के छुट्टी से वापस आने पर उसे राहुल की सुरक्षा ड्यूटी पर भेजा गया। घर पर ताला देखकर उसने वापस में इसकी सूचना ठाकुरगंज थाने में दी, तब मामला प्रकाश में आया। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

गनर को भी कुछ नहीं बताता था

एसएसपी के मुताबिक राहुल पहले भी कई बार शहर से बाहर गया, लेकिन इसके बाबत अपने गनर तक को कभी कुछ नहीं बताया। वह अपने मूवमेंट को पूरी तरह से गोपनीय रखता था।

chat bot
आपका साथी