प्रतापगढ़ में पुलिस के इकबाल को फिर चुनौती

लखनऊ। यूपी में कानून-व्यवस्था मुस्तैद करना सूबे की पुलिस के लिए आसान नहीं हैं। हर जगह पुलिस के इ

By Edited By: Publish:Tue, 15 Oct 2013 12:37 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2013 06:56 PM (IST)
प्रतापगढ़ में पुलिस के इकबाल को फिर चुनौती

लखनऊ। यूपी में कानून-व्यवस्था मुस्तैद करना सूबे की पुलिस के लिए आसान नहीं हैं। हर जगह पुलिस के इकबाल को चुनौती मिलती है और उन्हें बैकफुट पर आना पड़ता है। अपहरण के बाद हत्या की सूचना पर पहुंची प्रतापगढ़ की अंतू पुलिस टीम पर रविवार रात हमला कर दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान फायरिंग भी हुई। हमलावर पकड़े गए युवक को छुड़ा ले गए। मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि बीते मार्च महीने में इसी जिले के बलीपुर में पुलिस पर हुए हमले में कुंडा सीओ जियाउल हक की मौत हो गई थी।

प्रतापगढ़ की अंतू पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली कि किठावर गांव में शराब व्यवसायी राजू सिंह ने दो लोगों का अपहरण कर लिया है। इस पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे ने टीम के साथ राजू सिंह के घर दबिश दी। पुलिस ने घर से राजू को लेकर उनकी शराब की दुकान और गोदाम पर छापेमारी की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस अपहरण की सूचना देने वाले नरी गांव निवासी कमलेश सिंह के घर पहुंची। वहां धीरेंद्र और राघवेंद्र सिंह अपने घर पर मिल गए। पुलिस को देख दोनों तमंचे से फायर करने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर धीरेंद्र सिंह को पकड़ लिया जबकि राघवेंद्र भाग निकला। इसी दौरान आधा दर्जन लोग पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला बोलकर धीरेंद्र को छुड़ाकर भाग निकले। हमले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, दारोगा महेंद्र कुमार, सिपाही राजेश सिंह, रविशंकर शर्मा, शिवलाल व चालक घायल हो गए। हालांकि हरिकेश बहादुर सिंह को पुलिस पकड़कर थाने ले लाई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी