उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएम के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आठ IAS अफसरों को दी तैनाती

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी (डीएम) के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आठ आइएएस अफसरों को तैनाती दे दी है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 10:26 PM (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएम के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आठ IAS अफसरों को दी तैनाती
उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएम के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आठ IAS अफसरों को दी तैनाती

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी (डीएम) के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आठ आइएएस अफसरों को मंगलवार को तैनाती दे दी है। 11 सितंबर को मेरठ के डीएम रहे अनिल ढींगरा, इटावा के डीएम जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के डीएम अखिलेश तिवारी, ललितपुर के डीएम योगेश कुमार शुक्ला, सुल्तानपुर की डीएम सी.इंदुमति, गाजीपुर के डीएम ओम प्रकाश आर्या और मऊ के डीएम रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया था। अब इन्हें तैनाती दे दी गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किये गए आठ आइएएस अफसरों को मंगलवार को तैनाती दे दी है। अनिल ढींगरा और राजेश कुमार पांडेय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, जितेंद्र बहादुर सिंह को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, अखिलेश तिवारी को विशेष सचिव सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, योगेश कुमार शुक्ला को विशेष सचिव आबकारी, सी.इंदुमती को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, ओम प्रकाश आर्या को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज और ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है।

अनिल ढींगरा मेरठ, जितेंद्र बहादुर सिंह इटावा, अखिलेश तिवारी सीतापुर, योगेश कुमार शुक्ला ललितपुर, सी.इंदुमति सुलतानपुर, ओम प्रकाश आर्या गाजीपुर और ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मऊ के जिलाधिकारी पद से हटाकर प्रतीक्षारत किये गए थे। वहीं मऊ के जिलाधिकारी बनाये गए राजेश कुमार पांडेय का तबादला अगले ही दिन निरस्त कर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी