बीएचयू छात्रों ने फूंका यूपीएससी का प्रवेश पत्र

लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सीसैट का विरोध आज भी हुआ। आज पहली बार आयोजित

By Edited By: Publish:Sun, 24 Aug 2014 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 09:48 PM (IST)
बीएचयू छात्रों ने फूंका यूपीएससी का प्रवेश पत्र

लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सीसैट का विरोध आज भी हुआ। आज पहली बार आयोजित प्री परीक्षा का दर्जनों विद्यार्थियों ने बहिष्कार किया और बीएचयू सिंहद्वार पर अपना प्रवेश पत्र जलाया। करीब 50 फीसद परीक्षार्थियों ने परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में नहीं शामिल होने की खबर है।

सीसैट का विरोध कर रहे कुछ छात्रों ने बीएचयू सिंहद्वार पर प्रवेश पत्र फाड़ते हुए उसे जला दिया और प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों का कहना था कि यह लड़ाई भाषा की नहीं, बल्कि अस्तित्व की है। सीसैट प्रणाली देश में इलीट व नान इलीट के बीच बहुत गहरी खाई बना रही है। इस प्रणाली से सिर्फ उन्हीं लोगों को फायदा है जिन्होंने कान्वेंट विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षा ली है। अब गांव का गरीब आइएएस बनने का ख्वाब नहीं देख सकता, यदि उसे आइएएस बनना है तो उसे कान्वेंट शिक्षा लेनी होगी। छात्र विजय ने कहा कि ऐसा करने से हमारा एक अटेंप्ट का नुकसान जरूर हुआ लेकिन इससे आने वाली पीढि़यों को फायदा मिलेगा। दूसरी ओर संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर करीब पचास फीसद परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी