बैंकों के जरिए भी दिव्‍यांगों को ब्रेल लिपि में Go Smart Card बेचेगा मेट्रो

यूपीएमआरसी दिव्यांगों को मेट्रो में सफर करने के लिए जारी करेगा ब्रेल लिपि में गो स्मार्ट कार्ड।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 07:42 AM (IST)
बैंकों के जरिए भी दिव्‍यांगों को ब्रेल लिपि में Go Smart Card बेचेगा मेट्रो
बैंकों के जरिए भी दिव्‍यांगों को ब्रेल लिपि में Go Smart Card बेचेगा मेट्रो

लखनऊ, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीएमआरसी पहले से ही दिव्‍यांगों को मेटो में सफर करने के लिए प्ररित कर रहा है, इसी क्रम में अब लखनऊ मेट्रो अपने मेटो में सफर करने वाले यात्रियों को ब्रेल लिपि के गो स्‍मार्ट कार्ड बेचेगा। उद़देश्‍य होगा कि मेटो में सफर करने वाला दिव्‍यांग भी अपनी मेटो समझकर सफर कर सके। यही नहीं मेट्रो के वालंटियर ऐसे दिव्‍यांगों की मदद भी करेंगे। बकायदा हर स्‍टेशन पर इसकी व्‍यवस्‍था मेटो ने कर रखी है। खासबात होगी कि एचडीएफसी बैंक और मेट्रो स्‍टेशनों से ब्रेल लिपि के गो स्‍मार्ट कार्ड प्राप्‍त किए जा सकते हैं।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि चंद सप्‍ताह पहले ब्रेल लिप के गो स्‍मार्ट कार्ड एक निजी संस्‍था की मदद से लांच किए गए हैं। अब यह लखनऊ के नार्थ साउथ कॉरिडोर के 21 स्‍टेशनों पर लाक डाउन खुलने के बाद उपलब्‍ध हो जाएंगे। उद़देश्‍य होगा कि सामान्‍य यात्रियों की भांति दिव्‍यांग साथी भी मेट्रो में खूब सफर करे। उन्‍होंने बताया कि प्रत्‍येक मेट्रो स्‍टेशन पर दिव्‍यांगों के लिए लिफ्ट से परिसर में आने की व्‍यवस्‍था की गई है। लिफ्ट के बाहर दिव्‍यांगों के लिए विशेष खुरदरी पटिटका स्‍टील की बनी हुई है। उसके जरिए दिव्‍यांग साथी लिफ्ट और लिफ्ट से सीधे कांकोर्स एरिया पहुंच सकता है। वहीं प्‍लेटफार्म तक पहुंचने की व्‍यवस्‍था है, कुल मिलाकर दोनों विकल्‍प है। मेट्रो तक यह स्टिप आसानी से यात्रियों को पहुंचा रही हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रति कोच में दिव्‍यांग व्‍हील चेयर के साथ ही सफर कर सकता है। एक मेट्रो में चार कोच होते हैं और चारों कोचोंमें यह व्‍यवस्‍था की गई है। ऐसे में यात्रियों को दिक्‍कत न हो, उसके लिए सुरक्षा र्ड पूरी मदद कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी