UPHESC Recruitment 2021: प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आज से, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

UPHESC Recruitment 2021 यूपीएचईएससी में प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सात जुलाई यानी बुधवार को शुरू हो जाएगा। कोविड-19 के मद्देनजर आयोग में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मास्क लगाने व कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 01:52 AM (IST)
UPHESC Recruitment 2021: प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आज से, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य
यूपीएचईएससी में प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सात जुलाई यानी बुधवार को शुरू हो जाएगा।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : UPHESC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) में डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सात जुलाई यानी बुधवार को शुरू हो जाएगा। आयोग में सुबह नौ बजे से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। साक्षात्कार सात, आठ, नौ, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23 व 24 जुलाई को लिया जाएगा। कोविड-19 के मद्देनजर आयोग में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। भीड़ अधिक न जुटे, इसके लिए प्रतिदिन 15 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मास्क लगाने व कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में अभी तक वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य नियुक्त किए जाते थे। शासन के निर्देश पर पहली बार प्राचार्य का चयन परीक्षा के आधार पर किया जा रहा है। इसके मद्देनजर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्राचार्य के 290 पदों की भर्ती निकाली है। पदों के सापेक्ष भर्ती में 917 आवेदन हुए, जबकि 29 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 743 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें से साक्षात्कार के लिए 610 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

बीती पांच अप्रैल से उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में द्वितीय चरण का साक्षात्कार व शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हुआ, लेकिन कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति होने पर नौ अप्रैल को साक्षात्कार व दस्तावेजों का सत्यापन रोक दिया गया था। सचिव डा.वंदना त्रिपाठी के अनुसार साक्षात्कार की समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थियों को वेबसाइट व पोर्टल पर दिए गए निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

कब-कब होगा साक्षात्कार : प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सात से 24 जुलाई तक 14 दिन चलेगा। साक्षात्कार की तारीखें सात, आठ, नौ, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23 व 24 जुलाई तय की गई हैं।

chat bot
आपका साथी