UP Weather Forecast: प्रदेश में चार-पांच दिन बदला रहेगा मौसम, बादलों की आवाजाही के साथ पड़ेगी बौछारें

UP Weather Forecast अगले चार-पांच दिन रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव। मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगह गरज चमक व तेज हवाओं के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। चार-पांच दिन प्रदेश में तेज हवाओं का सिलसिला बना रहेगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:15 AM (IST)
UP Weather Forecast: प्रदेश में चार-पांच दिन बदला रहेगा मौसम, बादलों की आवाजाही के साथ पड़ेगी बौछारें
UP Weather Forecast: चार-पांच दिन प्रदेश में तेज हवाओं का सिलसिला बना रहेगा।

लखनऊ, जेएनएन। UP Weather Forecast: अगले चार-पांच दिन मौसम नर्म बना रहेगा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद हैं। मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के नजदीक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके प्रभाव के चलते अगले चार-पांच दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी। साथ ही कुछ जगह गरज चमक व तेज हवाओं के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

सोमवार को सुबह से बादलों की आवाजाही राजधानी लखनऊ में लगी रही। जिसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 3.2 डिग्री कम 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान की सामान्य से एक डिग्री कम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार के मुकाबले सोमवार को तपिश कम रही। रविवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, जबकि सोमवार को इसमें तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री नीचे लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

कुछ कम रहा प्रदूषण: सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 112 रिकॉर्ड किया गया। रविवार को एक्यूआई 129 रिकॉर्ड हुआ था जो सोमवार को 17 यूनिट नीचे खिसक गया। साफ है कि रविवार के मुकाबले सोमवार को प्रदूषण में कमी रिकॉर्ड की गई।

chat bot
आपका साथी