UP Scholarship Status 2020: अब विज्ञान और गणित की पढ़ाई के लिए मेधावियों को स्कॉलरशिप

UP Scholarship Status 2020 अब स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए खुशखबरी। इंटर में नंबर 390 अथवा 78 फीसद अंक पाने वाले छात्र कर सकेंगे आवेदन। घर बैठकर वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन। इंस्पायर योजना के अंतर्गत संस्था दो वेबसाइट जारी की हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 11:47 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 05:59 AM (IST)
UP Scholarship Status 2020: अब विज्ञान और गणित की पढ़ाई के लिए मेधावियों को स्कॉलरशिप
अब स्नातक और परास्नातक में विज्ञान और गणित विषय की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देगा।

लखनऊ [सौरभ शुक्ला]। UP Scholarship Status 2020: माध्यमिक शिक्षा विभाग अब स्नातक और परास्नातक में विज्ञान और गणित विषय की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देगा। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक है कि इंटर में उनके नंबर 390 अथवा 78 फीसद होने चाहिए। छात्र-छात्राएं घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से मंडल के सभी जनपदों के डीआइओएस और विद्यालयों को यह पत्र भेज दिया गया है। आवेदन के लिए वेबसाइट खुल गई है।

स्कॉलरशिप के लिए इन विषयों से करना होगा स्नातक और परास्नातक 

गणित भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान वनस्पति विज्ञान जन्तु विज्ञान 

स्कॉलशिप हेतु यहां करें आवेदन

इंटर पास छात्र-छात्राएं की स्कॉलरशिप के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा इंस्पायर योजना के अंतर्गत संस्था दो वेबसाइट जारी की हैं। विद्यार्थी संस्था की वेबसाइट www.inspire-dst.gov.inअथवा www.inspire.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना अनुक्रमांक डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

क्या कहते हैं अफसर ?

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार के मुताबिक, इंटर में 78 फीसद अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जो आगे विज्ञान अथवा गणित से पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा इंस्पायर योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप दिए जाने के निर्देश हुए हैं। छात्र-छात्राएं इसके लिए सीधे वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी