ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे 193 मॉडल स्कूल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने को प्रदेश सरकार नया प्रयोग करन

By Edited By: Publish:Mon, 03 Nov 2014 04:05 PM (IST) Updated:Mon, 03 Nov 2014 04:05 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे 193 मॉडल स्कूल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने को प्रदेश सरकार नया प्रयोग करने जा रही है। आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक में सूबे के 193 ब्लाकों में मॉडल स्कूल खोलने की योजना पर मुहर लगी। इन स्कलों को सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की तरह ही विकसित किया जाएगा।

इसके साथ ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री के गृह जनपद इटावा में लॉयन सफारी प्रजनन केंद्र को मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही प्रदेश सरकार केंद्र की योजना जैसे इंदिरा आवास के साथ ही मछुआ आवास पर भी विशेष ध्यान रखेगी। लोहिया आवास योजना में संशोधन आवास की कीमत 3. 05 लाख तय की गई है। विकलागो की सुविधाओं के लिए प्रस्तावों के साथ ही किसानों की सुविधा के लिए क्लाइमेट चेंज अथॉरिटी बनाने का निर्णय लिया।

प्रदेश में पुलिस को अधिक साधन सम्पन्न करने के मकसद से 18 शहरों में पुलिस कंट्रोल रूम के उच्चीकरण के साथ ही दो शहरों में हाईटेक पुलिस कंट्रोल रूम को मंजूरी प्रदान की गई है।

chat bot
आपका साथी