UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 815 नए रोगी मिले, 11 लोगों की मौत

UP Coronavirus Update स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को 1.47 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 2.48 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 09:31 AM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 815 नए रोगी मिले, 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 815 नए रोगी मिले हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 815 नए रोगी मिले, जबकि इससे कम 646 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई। अब तक प्रदेश में कोरोना से 5.91 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.7 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से प्रदेश में अब तक 8,452 लोगों की जान डा चुकी है। एक्टिव केस अब 11,787 हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को 1.47 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 2.48 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। ई-संजीवनी पोर्टल की मदद से 5,358 लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन परामर्श लिया। अब तक 3.6 लाख लोग इस पोर्टल के जरिये ई-परामर्श ले चुके हैं।

घर पर इलाज कराने वाले 98.6 प्रतिशत रोगी स्वस्थ : प्रदेश में कोरोना के जिन रोगियों ने अपना इलाज घर पर कराने का विकल्प चुना, उनमें से 98.6 प्रतिशत लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 3.44 लाख रोगी प्रदेश में होम आइसोलेशन में इलाज का विकल्प चुन चुके हैं, जिसमें 3.40 लाख मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। घर पर इलाज कराने वाले इन रोगियों के पास रैपिड रिस्पांस टीमों की मदद से दवाएं पहुंचाई जाती हैं और डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार इलाज किया जाता है। जिलों में बने कोविड कमांड सेंटर एंड कंट्रोल रूम भी इनके सेहत का हाल समय-समय पर लेता है।

रोगियों का रिकवरी रेट काफी बेहतर : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जिन मरीजों के घर में एक अलग कमरा व शौचालय की व्यवस्था है, उन्हें होम आइसोलेशन में इलाज की छूट दी जाती है। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को छोड़कर बाकी अन्य सभी रोगियों को यह सुविधा दी जा रही है। फिलहाल घर पर कोरोना का इलाज करा रहे रोगियों का रिकवरी रेट काफी बेहतर है।

पल्स पोलियो अभियान 17 से : प्रदेश में 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाते हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। वहीं 10 जनवरी से शुरू हो रहे आरोग्य मेले की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। सभी जिलों को मेले के सफल आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी