UP CoronaVirus News Update : 15113 नमूनों में से 700 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

UP CoronaVirus News Update यूपी में 24 घंटे में 470 मरीज और स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 12586 मरीज ठीक हो चुके हैं यानि 64 फीसद लोग स्वस्थ हो गए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 08:36 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 11:03 PM (IST)
UP CoronaVirus News Update : 15113 नमूनों में से 700 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
UP CoronaVirus News Update : 15113 नमूनों में से 700 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15113 नमूने जांचे गए, जिसमें 700 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह दूसरा मौका है जब एक दिन में इतने अधिक नए मरीज पाए गए हैं। इससे पहले 19 जून को सर्वाधिक 817 मरीज मिले थे। बुधवार को 11 और लोगों की मौत हुई, जिन्हें मिलाकर मौत का आंकड़ा 596 पर पहुंच गया। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 19671 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। दूसरी तरफ बीते 24 घंटे में 470 मरीज और स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 12586 मरीज ठीक हो चुके हैं, यानि 64 फीसद लोग स्वस्थ हो गए हैं। 

बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच का आंकड़ा छह लाख पार हो गया। अब तक कुल 6,03,390 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 6375 हैं। बुधवार को जिन 11 लोगों की मौत हुई, उनमें मेरठ में दो और आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, जौनपुर, बुलंदशहर और गोंडा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

बीते 24 घंटे में जो नए 700 मरीज मिले हैं उनमें गाजियाबाद में 114, नोएडा में 98, लखनऊ में 85, आगरा में नौ, मेरठ में 18, कानपुर में 27, सहारनपुर में तीन, फिरोजाबाद में तीन, मुरादाबाद में तीन, वाराणसी में 30, रामपुर में पांच, जौनपुर में 10, बाराबंकी में पांच, अलीगढ़ में पांच, हापुड़ में पांच, बुलंदशहर में तीन, सिद्धार्थनगर में एक, गाजीपुर में 17, अमेठी में एक, आजमगढ़ में 18, प्रयागराज में पांच, संभल में चार, संतकबीरनगर में चार, मथुरा में चार, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 11, मुजफ्फरनगर में नौ, देवरिया में 16, रायबरेली में दो, गोंडा में दो, अमरोहा में 10, बरेली में नौ, इटावा में 19, हरदोई में छह, महाराजगंज में पांच, कौशांबी में एक, कन्नौज में पांच, पीलीभीत में पांच, शामली में नौ, बलिया में दो, जालौन में 10, सीतापुर में तीन, भदोही में छह, झांसी में छह, मैनपुरी में पांच, मिर्जापुर में तीन, फर्रुखाबाद में 11, उन्नाव में पांच, औरैया में तीन, श्रावस्ती में दो, एटा में 18, चंदौली में 19, शाहजहांपुर में छह, कुशीनगर में नौ, महोबा में एक, सोनभद्र में एक और ललितपुर में एक रोगी शामिल है।

25 पीएसी जवान समेत 64 में कोरोना : कोरोना ने लखनऊ के कई नए इलाकों में दस्तक दी है। बुधवार को 25 पीएसी जवानों समेत 64 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसमें 12 महिलाएं व 52 पुरुष शामिल हैं। लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को जांचे गए 2373 नमूनों में से 91 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें लखनऊ के 72, संभल के चार, हरदोई के तीन, शाहजहांपुर के छह, कन्नौज के पांच और उन्नाव का एक कोरोना संक्रमित शामिल है। वहीं, वाराणसी में 12 कोरोना पॉजिटिव और भदोही में सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

देवरिया में फार्मासिस्ट समेत 16 नए पॉजिटिव : देवरिया जिले में बुधवार को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से जिले के 361 नमूनों की रिपोर्ट जारी हुई, जिसमें 300 नेगेटिव और 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरौली में तैनात फार्मासिस्ट भी शामिल हैं। जिले में पॉजिटिव की कुल संख्या 193 हो गई है। चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्नाव में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले : उन्नाव जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है उससे अधिक तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो रहे हैं। बुधवार को शुक्लागंज समेत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव चार और मरीज मिले हैं। इनमें तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के क्लोज कॉन्टैक्ट में आने वाले हैं। वहीं कोविड हॉस्पिटल बिछिया में भर्ती सात और मरीजों ने आज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं जिन्हें शाम को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 

यूपी में 576 नए कोरोना संक्रमित मिले : यूपी में जो 576 नए कोरोना संक्रमित मिले उनमें हापुड़ में 86, नोएडा में 63, आगरा में छह, मेरठ में 25, लखनऊ में 26, कानपुर में 16, गाजियाबाद में 34, सहारनपुर में चार, फीरोजाबाद में 12, मुरादाबाद में छह, वाराणसी में 12, रामपुर में चार, जौनपुर में पांच, बस्ती में दो, बाराबंकी में पांच, अलीगढ़ में 30, बुलंदशहर में पांच, सिद्धार्थनगर में 10, अयोध्या में आठ, गाजीपुर में नौ, अमेठी में छह, बिजनौर में पांच, प्रयागराज में 16, संभल में आठ, संतकबीर नगर में चार, मथुरा में 15, सुल्तानपुर में चार, गोरखपुर में छह, देवरिया में एक, लखीमपुर में दो, गोंडा में आठ, अमरोहा में तीन, अंबेडकरनगर में दो, बरेली में 13, इटावा में 27, हरदोई में दो, महाराजगंज में चार, पीलीभीत में दो, शामली में तीन, बलिया में सात, जालौन में पांच, सीतापुर में दो, बदायूं में पांच, बलरामपुर में दो, झांसी में छह, चित्रकूट में दो, मैनपुरी में दो, फर्रुखाबाद में छह, बागपत में दो, औरैय्या में चार, बांदा में एक, हाथरस में एक, मऊ में एक, चंदौली में 14, कानपुर देहात में एक, शाहजहांपुर में एक, कासगंज में दो, सोनभद्र में एक व हमीरपुर में एक मरीज पाया गया है। 

chat bot
आपका साथी