UP Cabinet Meeting : योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने दी ब्रिटिश काल के जेल मैनुअल को बदलने की मंजूरी

Yogi Adityanath Cabinet Approved 16 Proposals योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने प्रदेश में नए जेल मैनुअल को मंजूरी दे दी है। 16 प्रस्तावों को हरी झंडी देने के क्रम में मंत्रिमंडल ने ब्रटिश काल के जेल मैनुअल को बदलकर नए जेल मैनुअल को मंजूरी दे दी है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2022 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2022 04:58 PM (IST)
UP Cabinet Meeting : योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने दी ब्रिटिश काल के जेल मैनुअल को बदलने की मंजूरी
Yogi Adityanath Cabinet Approved 16 Proposals : योगी आदित्यनाथ कैबिनेट

लखनऊ, जेएनएन। UP Cabinet Approval : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश के जेल मैनुअल (Jail Manual) को बदलने की मंजूरी दी गई है। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्रिटिश काल (British Period Jail Manual) के जेल मैनुअल से भी आजादी लेने की मुहिम पर काम प्रारंभ कर दिया है। इसी कारण नए जेल मैनुअल को मंजूरी मिली है।

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने प्रदेश में नए जेल मैनुअल को मंजूरी दे दी है। 16 प्रस्तावों को हरी झंडी देने के क्रम में मंत्रिमंडल ने ब्रटिश काल के जेल मैनुअल को बदलकर नए जेल मैनुअल को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब बंदी रक्षकों को भी भी 303 रायफल जगह 9 एमएम की पिस्टल और कार्बाइन भी मिलेगी। इससे अब बंदी रक्षक भी खुंखार अपराधियों से निपटने में सक्षम होंगे। उनको बाहर से आने वाली फोर्स का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

Koo App
मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल-2022 को प्रख्यापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इसके तहत कारागार में निरुद्ध महिला बंदी के साथ रह रहे 03 से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिशु सदन, समुचित शिक्षा, चिकित्सा, टीकाकरण तथा 04 वर्ष से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों को, उनकी माता की सहमति प्राप्त करने के बाद कारागार के बाहर किसी शिक्षण संस्थान में प्रवेश दिलाया जाएगा। #UPCabinet - Government of UP (@UPGovt) 16 Aug 2022

राज्य में एक समान जेल मैनुअल

जेल मैनुअल में बदलाव के तहत राज्य में एक समान जेल मैनुअल लागू होना है। नया मैन्युअल लागू होगा। अब बंदी रक्षकों को 303 राइफल की जगह पिस्टल तथा इंसास राइफल सहित कई आधुनिक उपकरण दिए जाएंगे। लॉक अप, रजवाड़ों की बंदी, काला पानी, यूरोपीय बंदी आदि व्यवस्था समाप्त की गई है। बंदियों को शाम को चाय बिस्कुट मिलेगा।

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने प्रदेश में लाकअप जेल की व्यवस्था समाप्त कर दी है। इसके साथ ही कालापानी की सजा के स्थानांतरण की व्यवस्था समाप्त की गई है। प्रदेश में अब जेल को चार कैटिगरी में बांटा जाएगा।

जेल में बैरक चार श्रेणियों में बांटी जाएंगी

ए श्रेणी : 2000 से अधिक बंदी बी श्रेणी : 2000 से 1500 बंदी सी श्रेणी : 1500 से 1000 बंदी डी श्रेणी : 1000 से नीचे के बंदी

पुरुष बंदियों के लिए अब सार्वजनिक शेविंग की भी व्यवस्था

प्रदेश की जेल में अब महिला बंदियों के लिए मंगल सूत्र और सलवार सूट पहनने की छूट को मंजूरी दी गई है। इतना ही नहीं पुरुष बंदियों के लिए अब सार्वजनिक शेविंग की भी व्यवस्था रहेगी। पहले बंदी स्वयं के खर्च से दाढ़ी बनवाते थे। कुख्यात बंदियों के लिए उच्च सुरक्षा कारागार बनेंगे। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जाएगा। जेल में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए शिक्षकों की व्यवस्था होगी, जबकि इनके लिए चिल्ड्रेन पार्क भी बनाए जाएंगे।  

chat bot
आपका साथी