यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का आज आएगा परिणाम, जानें- कैसे होगी नियुक्ति प्रक्रिया

प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों को राहत मिलने वाली है। कुल 1894 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (की ओर से शुक्रवार को जारी किया जाएगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 12:06 AM (IST)
यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का आज आएगा परिणाम, जानें- कैसे होगी नियुक्ति प्रक्रिया
यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का 12 नवंबर को परिणाम आएगा

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों को राहत मिलने वाली है। कुल 1894 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से शुक्रवार को जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजी जाएगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया निदेशालय स्तर से की जाएगी।

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय के अनुसार सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अलग-अलग पालियों में कराई गई थी। सहायक अध्यापक पद के लिए 3,32,196 एवं प्रधानाध्यापक पद के लिए 19,447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 737 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा का अंतिम परिणाम तैयार कर लिया गया है। उत्तरमाला में संशोधित किए गए उत्तरों के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंक जोड़े गए हैं।

अनारक्षित श्रेणी में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले और आरक्षित श्रेणी में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम पीएनपी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके बाद पदों पर चयन की प्रक्रिया के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी किए जाएंगे। फिर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी