DR Sugestions on Coronavirus: पोस्ट कोविड लोगों के लिए कारगर है यूनानी और आयुर्वेदिक उपचार

चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि कोविड से स्वस्थ्य होने के बाद भी लोगों में कुछ स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं रहती हैं जिनका निदान यूनानी आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाओं के द्वारा किया जा सकता है। यूनानी आयुर्वेदिक व होम्योपैथी चिकित्सकों द्वारा दवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 04:56 PM (IST)
DR Sugestions on Coronavirus: पोस्ट कोविड लोगों के लिए कारगर है यूनानी और आयुर्वेदिक उपचार
डाॅ रोशन जैकब ने यूनानी, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सकों के साथ की बैठक।

लखनऊ, जेएनएन। पोस्ट कोविड लोगों को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं आदि का निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी कोविड-19 डाॅ रोशन जैकब ने यूनानी, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा चिकित्सकों के साथ विचार विमर्श किया गया। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि कोविड से स्वस्थ्य होने के बाद भी लोगों में कुछ स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं रहती हैं, जिनका निदान यूनानी, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाओं के द्वारा किया जा सकता है। यूनानी, आयुर्वेदिक व होम्योपैथी चिकित्सकों द्वारा दवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसका प्रयोग करते हुए पोस्ट कोविड की समस्याओं का निदान किया जा सकता है।

कोविड-19 में एवं उसके उपरान्त इन यूनानी दवाओं का सेवन करें- हब्बे जीकुन नफस- दो गोली सुबह दो गोली शाम (सांस की तकलीफ के लिए) शरबत-ए-सदर-20 एमएल सुबह व शाम (हल्के गरम पानी से जिनको खासी आ रही है वह ले सकते हैं।) लऊक ख्यार शमबर- 15 ग्राम सुबह व शाम (गुनगुने पानी से लिया जा सकता है, जिनको गले की खराश हो) खमीरा आबेरेशम शीर उन्नाव- 05 ग्राम सुबह व शाम (ताकत के लिए)  सुबह व शाम भाप लेते रहें।

पोस्ट कोविड-19 संक्रमण के बाद की परेशानियों में होम्योपैथिक औषधियां ली जा सकती हैं, जिसमें ब्रायोनिया अल्बा 30 और एन्टिम टार्ट 30 नित्य क्रमशः सुबह और शाम (4-4 गोली) लिया जा सकता है। साथ में फेफडों की शीध्र स्वस्थ्य करने के लिए एसपीडोस्पर्मा मदर टिन्चर (15-15 बूदॅ) आधा कप पानी के साथ दिन में तीन बार लिया जा सकता है।

कोविड से निगेटिव हुए रोगियों के लिए आयुर्वेदिक औषधि

गिलोय घनवटी- दो-दो गोली सुबह-शाम आयुष 64- एक-एक गोली गोली सुबह -शाम अश्वगंधा वटी- एक-एक चम्मच सुबह-शाम सभी औषधियां गुनगुने पानी के साथ च्वनप्राश एक-एक चम्मच सुबह-शाम, 15 दिनों तक। खांसी होने पर-सितोपलादि पूर्ण 3 ग्राम दिन 2 बार शहद के साथ। गले में खराश होने पर व्योषादि वटी, एक से दो गोली चूसने के लिए दिन में 3-4 बार। नाक बन्द होने पर-अणु तेल, एक से दो बूंद नाक में डालें। गरारा-एक से दो ग्राम हल्दी-सेन्धा नमक, मुलेठी गुनगुने पानी में डालकर करें। भाप- अजवाइन, पुदीना, तेल, कपूर, फिटकरी कोई भी एक आधा चम्मच गुनगुने पानी में डाल कर भाप लें।
chat bot
आपका साथी