सीतापुर में बिजली लाइन खींच रहे दो मजदूरों की करंट से मौत, परिजनों में कोहराम

सीतापुर कटियारा गांव का मामला है। खंभों पर चढ़कर खींच रहे थे तार अचानक बिजली आपूर्ति पुनः चालू। दो की मौत।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 02:11 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 02:11 PM (IST)
सीतापुर में बिजली लाइन खींच रहे दो मजदूरों की करंट से मौत, परिजनों में कोहराम
सीतापुर में बिजली लाइन खींच रहे दो मजदूरों की करंट से मौत, परिजनों में कोहराम

सीतापुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मंगलवार की रात बिजली लाइन के तार खींच रहे दो मजदूरों की करंट से मौत हो गई। दरअसल, क्षेत्र के कटियारा गांव में गया प्रसाद के निजी नलकूप की लाइन खींची जा रही थी। बिजली उपकेंद्र हरगांव के लाइनमैन राजकुमार दो मजदूर धीरज कुमार पुत्र भारत प्रसाद व विनय कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी पीतपुर के साथ लाइन खींच रहे थे। यह काम शाम तीन बजे से चल रहा था। 

लाइनमैन राजकुमार ने बताया कि रात नौ बजे मझिगवां के प्रधान ने फोन किया कि गांव में ट्रांसफार्मर जल रहा है, बिजली आपूर्ति बंद करा दें। इस पर उन्होंने बिजली उपकेंद्र पर फोन करके एसएसओ मोहम्मद इकबाल से शटडाउन लेकर आपूर्ति बंद करा दी। वहीं, दोनों मजदूर धीरज व विनय अलग-अलग खंभों पर चढ़कर तार खींच रहे थे। तभी अचानक बिजली आपूर्ति पुनः चालू हो गई। इससे धीरज तारों में चिपक कर जलने लगा। जबकि विनय करंट के झटके से जमीन पर आकर गिरा। राजकुमार ने उपकेंद्र पर घटना से अवगत कराते हुए आपूर्ति बंद कराई। धीरज की खंभे पर ही तारों की चपेट में आकर मौत हो गई। विनय को सीएचसी ले जाया गया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर रात 11 बजे धीरज का शव खंभे से नीचे उतरवाया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राणा ने बताया दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

दोनों मजदूर लाइनमैन के रिश्तेदार

हादसे में मौत का शिकार हुए धीरज व विनय लाइनमैन राजकुमार के रिश्तेदार हैं। राजकुमार जहां भी बिजली के काम से जाते थे। दोनों मजदूर उनके साथ जाकर काम करते थे।

परिवार में मचा कोहराम

हादसे में मौत का शिकार हुए धीरज का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। उसकी पत्नी सात माह के गर्भ से है। जबकि विनय कुमार की अभी शादी नहीं हुई थी। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। घटना की सूचना के बाद  परिवार में कोहराम मच गया।

क्या कहते हैं  जेई? 

बिजली उपकेंद्र के जेई संतोष मौर्य ने बताया मरने वाले दोनों प्राइवेट मजदूर हैं। दोनों को लाइनमैन लेकर गया था। फार्म-44 भरकर  आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। एसएसओ मोहम्मद इकबाल को हमने तत्काल ड्यूटी से हटा दिया है। घटना की जांच की जा रही है, जो भी दोषी मिलेगा, कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी