यूपी के सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे

लगातार दो दिन के भूकंप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल दो दिन (27 व 28 अप्रैल) को बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बाबत निर्देश दिया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 03:10 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 03:40 PM (IST)
यूपी के सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे

लखनऊ। लगातार दो दिन के भूकंप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल दो दिन (27 व 28 अप्रैल) को बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बाबत निर्देश दिया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में दो दिन (27 व 28 अप्रैल) के अवकाश का आदेश जारी किया है। लखनऊ के डीएम ने लखनऊ के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश रखने का पत्र भेजा है। गोरखपुर में स्कूल दो दिन (27 व 28 अप्रैल) बंद रहेंगे। इसके अलावा आगरा, फैजाबाद, मेरठ, कानपुर, बरेली तथा मुरादाबाद में भी कल स्कूल बंद रखे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी