सीतापुर में ट्रक और ट्रैक्‍टर में भीषण टक्‍कर, जबरदस्‍त झटके के साथ सड़क पर पलटी ईंट लदी ट्रॉली; मजदूर ने तोड़ा दम

सीतापुर में रविवार सुबह सिधौली से बिसवां मार्ग पर हुसैनगंज के पास नहर पुल के आगे ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक के सामने का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया और सामने ट्रैक्टर धराशाई हो गया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 03:02 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 03:02 PM (IST)
सीतापुर में ट्रक और ट्रैक्‍टर में भीषण टक्‍कर, जबरदस्‍त झटके के साथ सड़क पर पलटी ईंट लदी ट्रॉली; मजदूर ने तोड़ा दम
सीतापुर में ट्रक और ट्रैक्टर में भिड़ंत, हादसे में एक मजदूर की मौत।

सीतापुर, जेएनएन। रविवार सुबह सिधौली से बिसवां मार्ग पर हुसैनगंज के पास नहर पुल के आगे ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक के सामने का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया और सामने ट्रैक्टर धराशाई हो गया। पीछे ट्रॉली के उछलने से उस पर लोड ईटें सड़क पर आ गिरीं। 

हादसे में ट्रैक्टर चालक रामपुर कला थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी संतराम व मधवापुर गांव के ही दो मजदूर रंजीत कुमार, सूरजपाल घायल हुए हैं। ट्रक चालक व खलासी हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए थे। उधर पुलिस घायलों को उपचार के लिए सिधौली सीएससी लेकर पहुंची। प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों घायलों में डॉक्टरों ने सूरजपाल की हालत बेहतर देखते हुए उसे  छुट्टी कर दी है, जबकि अन्य दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक श्रमिक रंजीत कुमार की मौत हो गई है। सिधौली कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि हादसा रविवार सुबह करीब पांच बजे का है। ट्रक गिट्टी लोड कर बिसवां की तरफ जा रहा था और ट्रैक्टर ट्रॉली ईटा लेकर सिधौली की तरफ आ रहे थे।

इसी दौरान हुसैनगंज के पास नहर पुल के आगे इन दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। अभी इस संबंध में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल एक मजदूर की मौत होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी