Top Lucknow News of the day, 04 Jul 2019, अस्‍पताल में बच्‍ची से छेड़छाड़, ट्रामा में मरीज की मौत, हाईवे पर टैंकर में विस्‍फोट

ट्रामा में स्‍ट्रेचर पर तड़पता रहा मरीज। ठाकुरगंज स्‍थ‍ित टीबी अस्‍पताल में बच्‍ची के साथ कर्मचारी ने की छेड़छाड़। लखनऊ-अयोध्‍या हाईवे पर टैंकर में विस्‍फोट।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 05:34 PM (IST)
Top Lucknow News of the day, 04 Jul 2019, अस्‍पताल में बच्‍ची से छेड़छाड़, ट्रामा में मरीज की मौत, हाईवे पर टैंकर में विस्‍फोट
Top Lucknow News of the day, 04 Jul 2019, अस्‍पताल में बच्‍ची से छेड़छाड़, ट्रामा में मरीज की मौत, हाईवे पर टैंकर में विस्‍फोट

लखनऊ, जेएनएन। केजीएमयू के ट्राॅॅमा सेंंटर में एक गंभीर मरीज को वेंट‍िलेटर की जरूरत थी, लेक‍िन इसके अभाव में उसकी मौत हो गई। वहीं ठाकुरगंज स्‍थ‍ित टीबी अस्‍पताल में डॉक्‍टर को दिखाने आई बच्‍ची के साथ एक कर्मचारी ने छेड़छाड़ की। पुल‍िस ने मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है। लखनऊ-अयोध्‍या एनएच-28 पर बारांबकी में गुरुवार सुबह पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनि‍यंत्रित होकर पलट गया। इसमें कई लोग झुलस गए हैं। 

स्ट्रेचर पर घंटों रिसता रहा खून, मरीज की मौत 
ट्रॉमा सेंटर में 12 घंटे तक मरीज स्ट्रेचर पर पड़ा तड़पता रहा। उसके सिर से खून रिसता रहा। मगर, मुकम्मल इलाज नहीं मिला। अगले दिन मरीज को बलरामपुर अस्पातल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत परिजनों ने सीएम से पोर्टल पर की है। मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत थी, लेकिन नहीं मिल सका। 

अस्‍पताल में बच्‍ची से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज  
ठाकुरगंज स्‍थ‍ित टीबी अस्‍पताल में डॉक्‍टर को दिखाने आई बच्‍ची के साथ एक कर्मचारी ने छेड़छाड़ की। बच्‍ची के शोर मचाने के बाद आरोपित फरार हो गया। परिवारीजनों ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद मरीजों और तीमारदारों ने अस्‍पताल प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। 

लखनऊ-अयोध्‍या हाईवे पर टैंकर में विस्‍फोट
लखनऊ-अयोध्‍या एनएच-28 पर बारांबकी में गुरुवार सुबह एक पेट्रोल से भरा टैंकर अनि‍यंत्रित होकर पलट गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान घर्षण से टैंकर में भभक कर आग लग गई। टैंकर में भीषण विस्‍फोट हुआ और दूर-दूर तक आग की लपटे उठने लगी। लपटों की चपेट में आकर 12 फायर कर्मी बुरी तरह से झुलस गए। जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। 

chat bot
आपका साथी