Accident in Raebareli: रायबरेली में ट्रक और बाइक की भीषण भिडंत, तीन युवकों की मौत

रायबरेली बरात से लौट रहे युवकों की बाइक खड़े ट्रक में जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये सभी मार्ग दुर्घटनाएं ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में हुईं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 09:58 AM (IST)
Accident in Raebareli: रायबरेली में ट्रक और बाइक की भीषण भिडंत, तीन युवकों की मौत
रायबरेली में दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत।

रायबरेली, जेएनएन। बरात से लौट रहे युवकों की बाइक खड़े ट्रक में जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मार्ग दुर्घटनाएं ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में हुईं। वहीं पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। किसुनी सराय निवासी बब्लू रिश्तेदार सोनू निवासी बांसी तथा रामू निवासी चरूहार थाना गदागंज के साथ क्षेत्र के असलाहपुर गांव बरात गए थे। रात्रि में तीनों एक ही मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर इनकी बाइक गुलरिहा चौराहे के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गस्ती पुलिस द्वारा सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने देखते ही तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर जब युवकों के गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।

दूसरी घटना कोटिया चित्रा गांव के पास की है। गोकना गांव निवासी रामबाबू प्रजापति मोटरसाइकिल से अरखा गांव बरात जा रहे थे, बाइक तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, और सीएचसी ऊंचाहार ले गए। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। वहां से गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने मार्ग दुर्घटनाओं में घायल चारों युवकों के मौत की पुष्टि की है। बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किसी के द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी