Ambedkar Nagar Accident: ट्रक की चपेट में आने से अंबेडकरनगर में तीन युवकों की मौत, चालक हिरासत में

Ambedkar Nagar Accident एक बाइक सवार दो युवक ट्रक के नीचे आ गए जबकि एक उछलकर ट्रक से टकरा गया। उपचार के दौरान तीनों को मृत घोषित।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 02:56 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 02:56 PM (IST)
Ambedkar Nagar Accident: ट्रक की चपेट में आने से अंबेडकरनगर में तीन युवकों की मौत, चालक हिरासत में
Ambedkar Nagar Accident: ट्रक की चपेट में आने से अंबेडकरनगर में तीन युवकों की मौत, चालक हिरासत में

अंबेडकरनगर, जेएनएन। Ambedkar Nagar Accident: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में जलालपुर बाईपास के निकट ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  

ये है पूरा मामला 

मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर बाईपास के निकट का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात करीब डेढ़ बजे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से सिझौली की तरफ जा रहे थे। अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर बाईपास के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरों की थी कि मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक ट्रक के नीचे आ गए, जबकि एक युवक उछलकर ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों का सिर फट गया। पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए लहूलुहान हालत में तीनों युवकों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की पहचान पारूल (22) पुत्र बुद्धिराम व चिंताराम उर्फ आलोक पुत्र रामू तथा सोहेल पुत्र स्वर्गीय शेर अली निवासीगण कयामुद्दीनपुर सेखपुरा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर रात तीनों मुंबई जाने के लिए रेलवे स्टेशन टिकट लेने की बात कहकर घर से निकले थे। कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। ट्रक व ड्राइवर हिरासत में है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी