पथराव में चौकी प्रभारी समेत तीन चोटिल, मुकदमा दर्ज

गोसाईगंज के अमेठी में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव का मामला। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाकर कराई पंचायत क्षेत्र में शांति।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 09:48 PM (IST)
पथराव में चौकी प्रभारी समेत तीन चोटिल, मुकदमा दर्ज
पथराव में चौकी प्रभारी समेत तीन चोटिल, मुकदमा दर्ज

लखनऊ, जेएनएन। अमेठी कस्बे के कटरा मोहल्ले में रविवार रात धार्मिक अनुष्ठान को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद हुए पथराव में चौकी प्रभारी समेत तीन लोग चोटिल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने आठ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों से लोगों को बुलाकर थाने में पंचायत कराई और माहौल बिगाडऩे की कोशिश करने पर सख्त चेतावनी दी। हालांकि अब क्षेत्र में शांति है।

इंस्पेक्टर विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि पथराव के दौरान रविवार रात चौकी प्रभारी, एक सिपाही और राहगीर घायल हुए थे। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया। सोमवार को चेयरमैन मो. वहीद, गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा के अलावा गोकरननाथ वर्मा, मोहित जायसवाल, रसीद मियां, दारा, रामलखन गुप्ता समेत अन्य लोगों को बुलाकर बैठक की गई।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों में समझौता कराया गया। साथ ही 13 अप्रैल को शोभा यात्रा के मद्देनजर अमेठी के हर वार्ड से दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों का चयन किया गया। जो शोभायात्रा के दौरान साथ में रहेंगे वह संदिग्धों पर नजर रखेंगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले में विशेष नजर रखी जा रही है। हालांकि अब स्थिति समान्य है। फिर भी एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी