कानपुर रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म बम से उड़ाने की धमकी

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर के मोबाइल की घंटी मध्याह्न 1.10 बजे घनघना उठी। हैलो, मैं जतिन बोल रहा हूं, ठीक 3.45 बजे सेंट्रल स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर छह बम से उड़ा देंगे, रोक सको तो रोक लो। इतनी धमकी देने के बाद मोबाइल काट दिया गया। सुनते ही

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2015 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2015 08:17 PM (IST)
कानपुर रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर के मोबाइल की घंटी मध्याह्न 1.10 बजे घनघना उठी। हैलो, मैं जतिन बोल रहा हूं, ठीक 3.45 बजे सेंट्रल स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर छह बम से उड़ा देंगे, रोक सको तो रोक लो। इतनी धमकी देने के बाद मोबाइल काट दिया गया। सुनते ही जीआरपी इंस्पेक्टर के होश उड़ गये, वे हैलो, हैलो करते रहे लेकिन मोबाइल कट चुका था। जीआरपी इंस्पेक्टर नंदजी यादव ने अभी दो दिन पहले ही चार्ज लिया है। उन्होंने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। सहायक सुरक्षा आयुक्त शकील खान की अगुवाई में आरपीएफ का डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर के साथ चेकिंग शुरू की गई। देखते ही देखते कई थानों की फोर्स सेंट्रल स्टेशन पहुंच गई। प्लेटफार्म नंबर छह का कोना कोना छान मारा। इसके बाद अन्य स्थानों की चेकिंग की गयी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। जीआरपी प्रभारी के मुताबिक धमकी देने वाले के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शरारतीतत्व की तलाश की जा रही है। धमकी वाले मोबाइल नंबर का लोकेशन गुमटी नंबर पांच के पास मिला है।

chat bot
आपका साथी