बुजर्ग महिला नें दिया प्रधानमंत्री को न्यौता, बिटिया की शादी में आइयेगा मोदी जी

बुजुर्ग महिला ने बड़ी मासूमियत और अधिकार भाव से प्रधानमंत्री को न्यौता दिया। कहा, ‘अब बच्चों की शादी हो सकेगी.. बिटिया की शादी में आइएगा जरूर मोदी जी!’

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 02:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 02:11 PM (IST)
बुजर्ग महिला नें दिया प्रधानमंत्री को न्यौता, बिटिया की शादी में आइयेगा मोदी जी
बुजर्ग महिला नें दिया प्रधानमंत्री को न्यौता, बिटिया की शादी में आइयेगा मोदी जी

लखनऊ [आशीष त्रिवेदी]। प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र मिलते ही बुजुर्ग रामरती के ख्वाबों को ऐसे पंख लगे कि उसे अपना हर सपना पूरा होता दिखाई देने लगा। इस बुजुर्ग महिला ने बड़ी मासूमियत और अधिकार भाव से प्रधानमंत्री को न्यौता दिया। कहा, ‘अब बच्चों की शादी हो सकेगी.. बिटिया की शादी में आइएगा जरूर मोदी जी!’ रामरती मानो प्रधानमंत्री से आश्वासन लेकर ही मंच छोड़ना चाहती थी, इसलिए कुछ देर के लिए कौतूहल पैदा हो गया। पीएम मुस्कुराए और बड़ी सहजता से इस बुजुर्ग के सामने तीन बार झुककर प्रणाम कर बोले, ‘अब जाओ अम्मा।’

खुद पीएम ने अपने भाषण में रामरती के निमंत्रण का जिक्र किया। बोले, ‘एक आवास पाकर गरीब मां की आंखों में खुशियां चमक रही थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि घर बनने के बाद मेरे बच्चों की शादी हो जाएगी। ’ 1डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दस लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए। सभी के भाव रामरती की तरह थे। गोसाईंगंज में रहने वाली रामरती ने बातचीत में कहा, उनकी बेटी व बेटों की शादी मकान न होने के कारण नहीं हो पा रही थी।दूसरी लाभार्थी ललिता, कैलाशा, दिव्यांग रामावती, मुन्नी व रीना भी पीएम से आवास का स्वीकृति पत्र पाकर खुश थीं।

मायावती ने नहीं किया गरीबों का भला: पीएम को बेटी की शादी में आने का निमंत्रण देने वाली रामरती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों का भला नहीं किया। असली काम तो गरीबों के लिए मोदी जी कर रहे हैं।

भेदभाव नहीं करते मोदी जी : गोसाईंगंज के गौरियाकला में रहने वाली अफसाना के पति शेरा मजदूरी कर घर का पेट भरते हैं। इनके तीन बच्चे हैं। ऐसे में घर बनना मुश्किल था। अफसाना ने कहा मोदी जी कभी भेदभाव नहीं करते वह गरीबों के मसीहा हैं। गोसाईंगंज की रामरती ने पीएम को बिटिया की शादी का दिया न्योता पीएम तीन बार झुककर प्रणाम कर बोले अब जाओ अम्माएकेटीयू में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी रामरती का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

chat bot
आपका साथी