Flood In UP: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत के लिए टीमें तैनात, सात ज‍िलों में एनडीआरएफ मुस्‍तैद, नद‍ियों क‍िनारे बसे शहरों में अलर्ट

Flood In UP यूपी में लगातार हो रही बार‍िश और अन्‍य राज्‍यों से छोड़े जा रहे पानी से प्रदेश के कई ज‍िलों में बाढ़ की स्‍थित‍ि पैदा हो गई है। गोरखपुर प्रयागराज सह‍ित गंगा यमुना राप्‍ती आद‍ि नद‍ियों के क‍िनारे बसे ज‍िलों में अलर्ट जारी क‍िया गया है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Sep 2022 08:34 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2022 08:34 AM (IST)
Flood In UP: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत के लिए टीमें तैनात, सात ज‍िलों में एनडीआरएफ मुस्‍तैद, नद‍ियों क‍िनारे बसे शहरों में अलर्ट
Flood In UP: सीएम ने क‍िया था बाढ़ ग्रस्‍त इलाकों का दौरा, राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के न‍िर्देश

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Flood In UP यूपी में हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के लिए आवश्यकता अनुसार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए थे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राहत आयुक्त द्वारा बाढ़ के खतरे को देखते हुए वर्तमान में 44 जिलों में कुल 67 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैनात की गई हैं।

बाढ़ के खतरे को देखते हुए 44 जिलों में 67 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैनात

प्रदेश के सात जिलों वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अयोध्या और बरेली में एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात हैं। इसी तरह प्रदेश के दस जिलों- बाराबंकी, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, इटावा, अयोध्या और मीरजापुर में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गई हैं। सीतापुर, बहराइच, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशांबी, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, चित्रकूट, फिरोजाबाद, आगरा, जालौन, गोरखपुर, देवरिया, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, गाजीपुर, भदोही, बलिया, वाराणसी, आजमगढ़, मीरजापुर, औरैया, कानपुर देहात, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चंदौली, इटावा, मथुरा, मेरठ और कासगंज में 17 कंपनियों की 44 टीमें तैनात की गई हैं।

अगल-अलग घटनाओं में अबतक 18 की मौत

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि, आकाशीय बिजली, सर्पदंश, बोरवेल और डूबने से हुई जनहानि से पीड़ित परिवारों को 24 से 48 घंटे के अंदर राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। 18 जनहानियों से पीड़ित प्रत्येक परिवार को चार लाख रुपये सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया है।

बता दें क‍ि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण (Areial Survey) किया था। गोरखपुर प्रवास से लखनऊ आते समय सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती, अयोध्या तथा देवीपाटन मंडल के जिलों के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों को सभी जगह पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी द‍िए थे।

chat bot
आपका साथी