राम मंदिर बनाने समेत 5 मांगों को लेकर तोगड़िया के समर्थन में अनिश्चित कालीन अनशन

इको गार्डेन के पार्किंग स्थल पर अनिश्चित कालीन अनशन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 12:35 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 12:35 PM (IST)
राम मंदिर बनाने समेत 5 मांगों को लेकर तोगड़िया के समर्थन में अनिश्चित कालीन अनशन
राम मंदिर बनाने समेत 5 मांगों को लेकर तोगड़िया के समर्थन में अनिश्चित कालीन अनशन

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। श्रीराम मंदिर बनाने और गौ हत्या रोकने सहित कई मांगों को लेकर अनशन पर बैठे डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया के समर्थन में हिंदू संगठनों ने रविवार को इको गार्डेन के पार्किंग स्थल पर अनशन शुरू कर दिया। समर्थकों ने अनिश्चितकालीन धरने का एलान किया।

आनंद महाराज के सानिध्य में शुरू हुए अनशन के दौरान महाराज ने कहा कि हिंदुओं को अपने हक के लिए एक होना होगा तभी उनका भला हो सकता है। कुछ गैर हिंदू संगठन मिलकर समाज को बांटने का काम करते हैं जिसे लेकर हमें अलर्ट रहने की आवश्कता है। डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया ने हिंदू समाज के उत्थान के लिए अनशन किया है, जिसमे हम सबको को राजनीति से दूर होकर एक साथ आना चाहिए। 'हिंदू ही आगे' मंच के प्रांतीय प्रतिनिधि वेद प्रकाश ने कहा कि कश्मीर से विस्थापित हिंदुओं को बसाने की कोई कोशिश नहीं हो रही है। अनशन के माध्यम से इसकी आवाज उठाई जाएगी। सामान्य नागरिक संहिता का कानून बनाकर ही आम लोगों को उनका अधिकार दिया जा सकता है। आशीष सिंह का कहना है कि बंगलादेशी सहित बाहर से आए अन्य लोगों को देश से बाहर किया जाय। अनशन में कबीरा बाबा, पं.गणेश, अशोक सिंह सेंगर, अनिल कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। आशीष सिंह का कहना है कि बंगलादेशी सहित बाहर से आए अन्य लोगों को देश से बाहर किया जाय। अनशन में कबीरा बाबा, पं.गणेश, अशोक सिंह सेंगर, अनिल कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य मांगे

-अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बने

-गौ हत्या रोकने के लिए गौ हत्या बंदी कानून संसद में पास किया जाय

-किसानों को लागत से डेढ़ गुना मूल्य दिया जाय

-सामान्य जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाय

-सामान्य नागरिक संहिता कानून बनाया जाय

chat bot
आपका साथी