राज्य महिला आयोग ने चिन्मयानंद मामले का लिया संज्ञान, कहा-पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप lucknow news

आयोग ने डीएम शाहजहांपुर व पुलिस अधीक्षक से तत्काल रिपोर्ट तलब की है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 07:19 AM (IST)
राज्य महिला आयोग ने चिन्मयानंद मामले का लिया संज्ञान, कहा-पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप lucknow news
राज्य महिला आयोग ने चिन्मयानंद मामले का लिया संज्ञान, कहा-पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के कॉलेज की छात्रा के अपहरण की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए डीएम शाहजहांपुर व पुलिस अधीक्षक से तत्काल रिपोर्ट तलब की है। 

आयोग अध्यक्ष ने पत्र भेजकर प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही कर तत्काल आख्या आयोग को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही एडीजी बरेली जोन एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से वार्ता कर जानकारी ली। एडीजी एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धारा 364/506 आइपीसी में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है और छात्रा की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। बाथम ने पीडि़त परिवार से भी बात कर छात्रा की बरामदगी एवं मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया। 

उधर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) ने कहा है कि छात्रा ने चिन्मयानंद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके बाद से ही  छात्रा गायब है। इस संबंध में लड़की के पिता द्वारा रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। एडवा की अध्यक्ष सुभाषिनी अली व प्रदेश अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि चिन्मयानंद के खिलाफ पहले भी बलात्कार का मुकदमा दर्ज है। यह बेहद गंभीर मामला है, जिसके खिलाफ बिना किसी राजनैतिक संरक्षण के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो और चिन्मयानंद की तुरंत गिरफ्तारी कर अगवा छात्रा की बरामदगी की जाए। 

chat bot
आपका साथी