रोहनिया में बाहरी हैं सपा प्रत्याशी के मंत्री भाई सुरेंद्र पटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा उप चुनाव में वाराणसी के रोहनिया सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याश

By Edited By: Publish:Sat, 13 Sep 2014 10:21 AM (IST) Updated:Sat, 13 Sep 2014 10:21 AM (IST)
रोहनिया में बाहरी हैं सपा प्रत्याशी के मंत्री भाई सुरेंद्र पटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा उप चुनाव में वाराणसी के रोहनिया सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र पटेल के भाई तथा प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेंद्र पटेल ही बाहरी हैं। आज मतदान के दौरान भी सुरेंद्र पटेल सिर्फ दर्शक की भूमिका में हैं क्योकि वो रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से मतदाता नहीं हैं। उनको छोड़कर कांग्रेस तथा अपना दल की प्रत्यशी ने आज अपना मत डाला।

उधर वाराणसी में आज डीएलडब्ल्यू के कर्मियों में काफी रोष देखने को मिला। यहां सिर्फ उनको ही अवकाश दिया गया है जिसको मतदान करना है। वाराणसी में अन्य सभी जगह पर अवकाश है, लेकिन डीएलडब्ल्यू में ऐसा नहीं है। रोहनिया विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक बरसात के बीच 11 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले दो घंटे के मतदान में कोई अप्रिय सूचना नहीं है। यहां से काग्रेस की प्रत्याशी भावना पटेल ने सुबह सात बजे अपना मतदान किया।

chat bot
आपका साथी